बीडीओ कार्यालय से चोरी गये कंप्यूटर व उपकरण बरामद
गंडक कॉलोनी की झाड़ी के समीप लावारिस हालत में मिले उपकरण बनियापुर : प्रखंड कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से मंगलवार को चोरी गये कंप्यूटर सिस्टम सहित अन्य उपकरण को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर गंडक कॉलोनी की झाड़ी से लावारिस हालत में बरामद किया. बरामद उपकरण की पहचान चोरी गये कार्यालय के […]
गंडक कॉलोनी की झाड़ी के समीप लावारिस हालत में मिले उपकरण
बनियापुर : प्रखंड कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से मंगलवार को चोरी गये कंप्यूटर सिस्टम सहित अन्य उपकरण को पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर गंडक कॉलोनी की झाड़ी से लावारिस हालत में बरामद किया. बरामद उपकरण की पहचान चोरी गये कार्यालय के कर्मी से करायी गयी.
कर्मी ने बरामद उपकरण को अपने कार्यालय का बताया. चोरी के उपकरण गंडक कॉलोनी की झाड़ी में लावारिस हालत में यत्र-तत्र बिखरे होने की सूचना पर आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण जुट गये. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि गंडक कॉलोनी स्थित झाड़ी में चोरी के उपकरण यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं.
इसके बाद थानाध्यक्ष एसआइ संतोष रजक ने पुलिस बल के साथ पहुंच सभी उपकरणों को बरामद किया. उन्होंने बताया कि बरामद उपकरण में दो सीपीयू, एक यूपीएस, एक की बोर्ड तक मॉडम पावर केबल एवं एडॉप्टर बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से चोरी की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया एवं चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की कार्य चल रहा था.
इस बीच पुलिस की दबिश के कारण चोरी ने सामान को लावारिस हालत में फेंक दिया. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्त लोगों के संबंध में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और अनुसंधान में जुटी पुलिस शीघ्र ही चोर की गिरफ्तारी एवं शेष उपकरण को बरामद करेगी.