प्रतिनिधियों से झूठे वादे करने का विपक्षी दलों पर लगाया आरोप

एकमा : मेरी अंतिम लड़ाई पंचायत प्रतिनिधियों को आजीवन पेंशन दिलाने की है. मैंने मुखियाओं को ऐच्छिक कोष दिलाने की बात कही, तो विपक्षियों ने सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि ने ऐच्छिक कोष का वादा करना शुरू कर दिया. यह दिन में सपना दिखाने की तरह है. उन्हें पता नहीं यह वादा पूरा कैसे होगा, मगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 8:23 AM
एकमा : मेरी अंतिम लड़ाई पंचायत प्रतिनिधियों को आजीवन पेंशन दिलाने की है. मैंने मुखियाओं को ऐच्छिक कोष दिलाने की बात कही, तो विपक्षियों ने सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि ने ऐच्छिक कोष का वादा करना शुरू कर दिया. यह दिन में सपना दिखाने की तरह है. उन्हें पता नहीं यह वादा पूरा कैसे होगा, मगर पद के लालच में घोषणाएं कर रहे हैं.
उक्त बातें उपसभापति सलीम परवेज ने प्रखंड परिसर में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि के सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि मैंने न मान-सम्मान पर आंच नहीं आने दिया और न इससे कोई समझौता किया. विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने कहा कि श्री परवेज अपनी स्वच्छ छवि के कारण सर्वमान्य नेता हैं और उनके पक्ष में सभी प्रतिनिधि गोलबंद हैं.
सभा को राजद जिलाध्यक्ष बलागुल मोबीन, जदयू जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रमुख अंजु देवी, उपप्रमुख देवंती देवी, पूर्व प्रमुख वकील अहमद आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलाल यादव ने की व संचालन अहमद अली ने किया. मौके पर मुखिया अरविंद कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रंजीत यादव, मो रसूल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version