सारण प्रमंडल के कैडेट योग दिवस पर 21 जून को एक साथ करेंगे योगाभ्यास
छपरा (नगर) : सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान व गोपालगंज के सैकड़ों कैडेट 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजेंद्र स्टेडियम में छपरा में एक साथ योग करेंगे. एनसीसी के सेवन बिहार बटालियन के कंपनी कमांडर कर्नल एसबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विगत 28 जनवरी, 2015 को दिल्ली […]
छपरा (नगर) : सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान व गोपालगंज के सैकड़ों कैडेट 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजेंद्र स्टेडियम में छपरा में एक साथ योग करेंगे. एनसीसी के सेवन बिहार बटालियन के कंपनी कमांडर कर्नल एसबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विगत 28 जनवरी, 2015 को दिल्ली में एनसीसी कैडेटों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बृहद स्तर पर आयोजित करने की बात कही थी.
इसके बाद एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर पूरे भारत में एनसीसी के 17 लाख कैडेट एक साथ योगाभ्यास कर एक रिकार्ड बनायेंगे. कर्नल श्री सिंह ने कहा कि राजेंद्र स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.