तीन बाइक सवार युवकों की मौत
छपरा (सारण) : सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मशरक में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि छपरा-गड़खा रोड पर […]
छपरा (सारण) : सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मशरक में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि छपरा-गड़खा रोड पर दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी.
जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ के पास अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार दो युवक शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवकों को मशरक थाने की पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मशरक में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही दोनों घायलों को सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान ही दोनों युवकों की मौत हो गयी. बाद में दोनों युवकों की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव के विकास कुमार और विदेशी कुमार उर्फ गब्बर के रूप में हुई.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव : तीनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया और उनके परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. घायलों के बयान पर भी चार अलग-अलग प्राथमिकी पुलिस ने दर्ज की है.