फिलहाल नहीं मिलेगी बिजली संकट से निजात!

दिघवारा : द्युत संकट ङोल रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर नहीं है. अगले एक सप्ताह के बाद ही विद्युत संकट से निजात मिलने की उम्मीद है क्योंकि सोमवार तक शीतलपुर ग्रिड सब स्टेशन के खराब ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला जा सका था. अभी भी ग्रिड के एक ही पावर ट्रांसफॉर्मर से शीतलपुर, दिघवारा-परसा, दरियापुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:48 AM

दिघवारा : द्युत संकट ङोल रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर नहीं है. अगले एक सप्ताह के बाद ही विद्युत संकट से निजात मिलने की उम्मीद है क्योंकि सोमवार तक शीतलपुर ग्रिड सब स्टेशन के खराब ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला जा सका था.

अभी भी ग्रिड के एक ही पावर ट्रांसफॉर्मर से शीतलपुर, दिघवारा-परसा, दरियापुर व अमनौर सब स्टेशनों में विद्युत की सप्लाइ हो रही है.

यही कारण है कि दिघवारा के शहरी ग्रामीण इलाकों में रात्रि में घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे सैकड़ों गांवों में विद्युत संकट की स्थिति से उपभोक्ताओं की रातों की नींद हराम है. बताते चलें कि 25 अप्रैल को भूकंप का झटका आने के बाद ग्रिड के 20 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी थी, इसके बाद हाजीपुर के ग्रिड से 20 एमवीए का एक ट्रांसफॉर्मर भेजा गया है.

ट्रांसफॉर्मर आने के कई दिनों बाद भी अभी तक ट्रांसफॉर्मर को चढ़ाया नहीं जा सका है और न ही खराब ट्रांसफॉर्मर बदला गया है. ग्रिड कर्मियों के अनुसार चिलचिलाती धूप में मजदूर ज्यादा देर तक काम नहीं कर पा रहे हैं. जिस कारण ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम धीमा पड़ा है. ट्रांसफॉर्मर को लगाने व फिर उससे विद्युत सप्लाइ करने में जून के पहले सप्ताह का वक्त लग सकता है.

Next Article

Exit mobile version