वीसी समेत अन्य के यहां हुई छापेमारी
छपरा (नगर) : सादी उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में फंसे जेपीविवि के कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता सहित निगरानी द्वारा आरोपित बनाये गये विवि के अन्य पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए निगरानी पुलिस की छापेमारी दूसरे दिन भी पटना में जारी रहने की सूचना है. सूत्रों की मानें, तो निगरानी द्वारा सोमवार को पटना के अशोक […]
छपरा (नगर) : सादी उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में फंसे जेपीविवि के कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता सहित निगरानी द्वारा आरोपित बनाये गये विवि के अन्य पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के लिए निगरानी पुलिस की छापेमारी दूसरे दिन भी पटना में जारी रहने की सूचना है.
सूत्रों की मानें, तो निगरानी द्वारा सोमवार को पटना के अशोक राज पथ स्थित विवि के एक पदाधिकारी के आवास पर कुलपति की तलाश में छापेमारी की गयी.
वहीं, मंगलवार को भी पटना के बेली रोड समेत अन्य जगहों पर निगरानी का छापेमारी अभियान जारी रहा. उधर, निगरानी की छापेमारी से विवि में मंगलवार को जहां सन्नाटा पसरा रहा.
वहीं, विवि का कोई भी पदाधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखा. विवि परिसर स्थित कुलपति के चेंबर व उसके छपरा स्थित आवास पर भी वीरानगी छायी रही.
अग्रिम जमानत हो चुकी है खारिज
मालूम हो कि सादी उत्तर पुस्तिका खरीद मामले में कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता के साथ ही मामले में शामिल विवि के तत्कालीन एफओ, एफए व क्रय विक्रय समिति के सदस्य डॉ अजीत तिवारी, डॉ अनिता तथा डॉ सरोज कुमार वर्मा द्वारा निगरानी कोर्ट में दायर की गयी अग्रिम जमानत याचिका को निगरानी कोर्ट ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है.
वैसे इस मामले में शामिल जेपीविवि के तत्कालीन एफओ सोनेलाल सहनी को निगरानी पुलिस पिछले दिनों ही पटना से गिरफ्तार करने में कामयाब रही है.