मशरक की प्रीति रही अव्वल
सफल छात्रों में दिखा हर्ष, कॉमर्स का रिजल्ट जारी छपरा (नगर) : मंगलवार को इंटरमीडिएट कॉमर्स का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही एक बार फिर छात्रों की भीड़ इंटरनेट कैफे पर देर शाम तक दिखी. अपना रिजल्ट जानने के ही कॉमर्स से परीक्षा में शामिल जिले के परीक्षार्थियों में अपना रिजल्ट जानने को लेकर […]
सफल छात्रों में दिखा हर्ष, कॉमर्स का रिजल्ट जारी
छपरा (नगर) : मंगलवार को इंटरमीडिएट कॉमर्स का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही एक बार फिर छात्रों की भीड़ इंटरनेट कैफे पर देर शाम तक दिखी. अपना रिजल्ट जानने के ही कॉमर्स से परीक्षा में शामिल जिले के परीक्षार्थियों में अपना रिजल्ट जानने को लेकर बेचैनी थी.
ऐसे में मंगलवार को रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलने के साथ ही छात्र-छात्राएं समीपवर्ती इंटरनेट कैफे, मोबाइल, टैब समेत अन्य माध्यमों से रिजल्ट पता करने के लिए प्रयासरत दिखे. मशरक की प्रीति कुमारी को जिला में प्रथम स्थान मिला.
उधर, सलेमपुर स्थित वेब वर्ल्ड कॉमर्स सेंटर से परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले छात्रों ने एक-दूसरे को बधाई देने के साथ ही जम कर खुशी मनायी. संस्थान की छात्र प्रगति चंद्रा 384 अंक हासिल कर संस्थान की टॉपर छात्र बनी.
उसे तीन विषयों में डिस्टिंक्शन मिला है. वहीं, संस्थान की ही छात्र प्रणीता ने 383, अंजलि ने 365, संजय ने 353, सना परवीन ने 355, प्रियंका ने 343 सहित संस्थान के अधिकतर छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल किये है. इस मौके पर संस्थान के शिक्षक अंकित कुमार, मुरारी कुमार, साकेत कुमार आदि ने छात्रों की सफलता पर हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.