अब फेसबुक पर मिलेगी मतदाता सूची में नाम जोड़ने की जानकारी

निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व बीएलओ की सूची इंटरनेट पर छपरा (सदर) : मतदाता सूची में नाम जुड़ने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए सारण के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने सारण का फेसबुक पेज बनाया है, जिसका लिंक सारण की वेबसाइट से किया गया है. डीएम द्वारा इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 7:39 AM
निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व बीएलओ की सूची इंटरनेट पर
छपरा (सदर) : मतदाता सूची में नाम जुड़ने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए सारण के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने सारण का फेसबुक पेज बनाया है, जिसका लिंक सारण की वेबसाइट से किया गया है.
डीएम द्वारा इस बार सभी मतदाताओं के लिए हाइटेक व्यवस्था करते हुए स्पष्ट किया गया है कि अगर आपकी उम्र एक जनवरी, 2015 को 18 वर्ष की हो गयी है तथा युवक-युवती अपनी इच्छा से सरकार चुनना चाहते हैं, तो अपने घर के निकट बूथ पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा दिये गये प्रपत्र छह में आवेदन करें. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
डीएम श्री आनंद खुद इस फेसबुक पेज का पर्यवेक्षण कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने सारण के फेसबुक पेज का लिंक जिले के अधिकारी वेब साइट एचटीटीपी:// डब्लूडब्लूडब्लू सारण. बीआइएच.एनआइसी.इन पर दिया गया है.
ऐसे मतदाता, जिनके नाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि है, इसके सुधार के लिए वे प्रपत्र आठ भरें. जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर डिस्ट्रिक्ट एलेक्शन पोर्टल बनाया गया है, जिसके माध्यम से डिस्ट्रिक्ट लेवल कम्यूनिकेशन प्लान, डिस्ट्रिक्ट मैप निर्वाची पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी का नाम, पता एवं दूरभाष, बीएलओ की सूची एवं मोबाइल नंबर तथा सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मैप, मतदान केंद्रों का नाम, इंटरनेट के माध्यम से कहीं से प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

Next Article

Exit mobile version