सदर सीओ की गाड़ी पर हमला
छपरा (सदर) : छपरा सदर के सीओ की सरकारी गाड़ी पर दर्जन भर लोगों ने हमला कर दिया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले में शनिवार को दिन में 10 बजे हुई. उस समय गाड़ी में सीओ नहीं थे. गाड़ी किराये के मकान के आगे लगा कर चालक […]
छपरा (सदर) : छपरा सदर के सीओ की सरकारी गाड़ी पर दर्जन भर लोगों ने हमला कर दिया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा मुहल्ले में शनिवार को दिन में 10 बजे हुई.
उस समय गाड़ी में सीओ नहीं थे. गाड़ी किराये के मकान के आगे लगा कर चालक इंतजार कर रहा था. घटना का कारण मुहल्ले में बिजली के पोल व तार लगाने को लेकर उत्पन्न विवाद है. हमला करनेवालों में पुरुषों के अलावे महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने खंती, ईंट, पत्थर आदि से हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस संबंध में सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर विद्युत कंपनी में तार व पोल लगाने वाले डेली वेजेज के मजदूर समेत छह लोगों को नामजद तथा आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है.
नगर थाने को दिये आवेदन में सीओ ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए बिचला तेलपा निवासी शैलेश्वर महतो के बेटे नीतीश महतो, विश्वनाथ महतो के बेटे रमेश महतो, अशोक कुमार महतो तथा गोपाल महतो के बेटे गणोश महतो, मुकेश महतो, मनीष महतो को आरोपित किया है.
घटना के बाद कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल हो गया. सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने घटना की सूचना डीएम दीपक आनंद तथा एसडीओ कयूम अंसारी को दी. वहीं, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि अभी तक सीओ का आवेदन मिला नहीं है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.