टायर जला कर आगजनी

छपरा (सदर): डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में आये नाराज कई लोगों व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के नगरपालिका चौक को घंटों जाम कर दिया गया. जाम करनेवालों का आरोप था कि जिला पदाधिकारी द्वारा उनके बातों को न सुन कर उनके साथ बेरुखी दिखायी गयी. नाराज लोगों द्वारा नगरपालिका चौक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 1:01 AM

छपरा (सदर): डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में आये नाराज कई लोगों व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के नगरपालिका चौक को घंटों जाम कर दिया गया. जाम करनेवालों का आरोप था कि जिला पदाधिकारी द्वारा उनके बातों को न सुन कर उनके साथ बेरुखी दिखायी गयी. नाराज लोगों द्वारा नगरपालिका चौक पर दिन के डेढ़ बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक जाम रखा गया. इस दौरान सड़क जाम करनेवालों द्वारा जितेंद्र श्रीवास्तव तथा भोला राय नामक विकलांग शिकायतकर्ता के साथ असंसदीय भाषा का प्रयोग करने से नाराजगी जताते हुए सड़क पर टायर जला कर आगजनी भी की. हालांकि इस दौरान सदर एसडीओ कयूम अंसारी तथा एएसपी रवींद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी को समझा-बुझा कर जाम को खत्म कराने का प्रयास किया गया. इसके बाद जाम खत्म हुआ. हालांकि जनता दरबार में आये लोगों के पुन: दूसरी बाजार जनता दरबार में जाने के बाद भी डीएम की बेरुखी पर जाम किया गया. जाम के कारण घंटों नगरपालिका चौक से दक्षिण, पूरब, पश्चिम व उत्तर की सड़कों पर जाम का नजारा दिखा. जाम हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया. उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि कुछ बाढ़पीड़ित क्षेत्रों के छुटभैया द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत सड़क को जाम कर यातायात को बाधित किया गया. उन्होंने कहा कि जाम में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. सड़क जाम करनेवाले आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version