मेधा सूची के आधार पर होगा एडमिशन

छपरा (नगर) : जेपीविवि के टॉप कॉलेजों में शामिल जगदम कॉलेज पढ़ाई के साथ ही यहां के छात्र-छात्राओं के खेल सहित सकारात्मक क्रिया कलापों में सक्रिय भागीदारी व उपलब्धि के कारण जिले के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के छात्रों में यहां नामांकन पाने की हमेशा होड़ रहती है. बिहार के प्रसिद्ध नेता स्वर्गीय बाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 7:18 AM
छपरा (नगर) : जेपीविवि के टॉप कॉलेजों में शामिल जगदम कॉलेज पढ़ाई के साथ ही यहां के छात्र-छात्राओं के खेल सहित सकारात्मक क्रिया कलापों में सक्रिय भागीदारी व उपलब्धि के कारण जिले के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के छात्रों में यहां नामांकन पाने की हमेशा होड़ रहती है.
बिहार के प्रसिद्ध नेता स्वर्गीय बाबू प्रभुनाथ सिंह मंत्री जी व शिक्षा प्रेमियों के संयुक्त प्रयास से 15 सितंबर, 1954 में छपरा कॉलेज के नाम से राजपूत हाइस्कूल के भवन में स्थापना की गयी. बाद में 1955 में दानवीर जगदम बाबू के नाम पर कॉलेज का नाम जगदम कॉलेज हो गया है.
जेपीविवि का पहला एक्रीडेटेट कॉलेज : जगदम कॉलेज को जेपीविवि के 21 अंगीभूत कॉलेजों में से सबसे पहले एक्रीडेटेट कॉलेज होने का गौरव प्राप्त है. अभी तक मात्र जगदम कॉलेज को ही नैक से ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ है.
कॉलेज में इंटर से लेकर पीजी स्तर की पढ़ाई की सुविधा है. इंटर स्तर पर आर्ट व साइंस तथा यूजी कोर्स में सायंस फैकल्टी में मैथ, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स तथा आर्ट्स फैकल्टी में हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, फिलॉस्फी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंगरेजी, पॉलिटिकल साइंस में ऑनर्स स्तर की पढ़ाई की सुविधा है.
वहीं संस्कृत, उर्दू फिलॉसफी को छोड़ ऑनर्स के उपरोक्त 11 विषयों में पीजी में पढ़ाई होती है.16 बार रहा है एथलेटिक्स चैंपियन : जगदम कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं को खेल सहित अन्य सकारात्मक क्रिया-कलापों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाता है.
जगदम कॉलेज की एथलेटिक्स खिलाड़ियों की टीम अंतर कॉलेज प्रतियोगिता में अब तक 16 बार एथलेटिक्स चैंपियन का खिताब रह चुकी है. वहीं, एनसीसी व एनएसएस के माध्यम से भी यहां के छात्र राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के बूते कॉलेज का नाम ऊंचा करते रहते हैं. वहीं, कॉलेज में लगातार विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित होनेवाले सेमिनार व कार्यशाला छात्रों के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं.

Next Article

Exit mobile version