स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
छपरा (सारण) : जिले में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, रेफरल अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन किया और चिकित्सकों का घेराव किया. सदर अस्पताल में संयोजक रमेश कुमार के नेतृत्व में उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह का घेराव किया गया और मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा […]
छपरा (सारण) : जिले में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, रेफरल अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रदर्शन किया और चिकित्सकों का घेराव किया. सदर अस्पताल में संयोजक रमेश कुमार के नेतृत्व में उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह का घेराव किया गया और मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया.
मढ़ौरा में सुनीता सिंह, पूनम देवी, बबीता देवी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने रेफरल अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. एकमा में हड़ताली चिकित्सा कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी की और डॉ मोहसिन अंसारी, डॉ राघवेंद्र किशोर, रवीना खातून को घंटों बंधक बनाये रखा.
इस वजह से काम-काज ठप रहा. प्रदर्शन में कमलेश कुमार, जयंत कुमार, निर्मला कुमारी, अर्चना कुमारी, वर्षा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी, विभा कुमारी, सिंधु देवी, पूजा कुमारी, शाहजहां खातून आदि ने भाग लिया.
आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के सचिव डॉ रवींद्र प्रसाद, डॉ राजीव रंजन सिंह, डॉ तापेश्वर पंडित आदि ने संविदा कर्मियों की हड़ताल का समर्थन किया और उनकी मांगों को जायज ठहराया है.