जेपीएम कॉलेज में एडमिशन पाना हर लड़की का सपना
छपरा (नगर) : जेपी विवि अंतर्गत छपरा स्थित जयप्रकाश महिला कॉलेज में एडमिशन पाने का सपना सिर्फ छपरा ही नहीं, पूरे सारण प्रमंडल की लड़कियों का रहता है. यहां, एडमिशन नहीं मिलने की स्थिति में ही लड़कियां अन्य कॉलेजों में एडमिशन कराने का प्रयास करती हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर शहर के मध्य […]
छपरा (नगर) : जेपी विवि अंतर्गत छपरा स्थित जयप्रकाश महिला कॉलेज में एडमिशन पाने का सपना सिर्फ छपरा ही नहीं, पूरे सारण प्रमंडल की लड़कियों का रहता है. यहां, एडमिशन नहीं मिलने की स्थिति में ही लड़कियां अन्य कॉलेजों में एडमिशन कराने का प्रयास करती हैं.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर शहर के मध्य श्रीनंदन पथ पर 1956 में स्थापित जयप्रकाश महिला कॉलेज शुरुआती दौर में बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर की अंगीभूत इकाई के रूप में कार्यरत था. वहीं जेपीविवि की स्थापना के बाद वर्तमान में यह जेपीविवि की अंगीभूत इकाई के रूप में पूरे सारण प्रमंडल की लड़कियों के उच्च शिक्षा पाने के सपने को पूरा कर रहा है.
ऑन लाइन एडमिशन की तैयारी : इस बार जेपीएम कॉलेज इंटर व यूजी कोर्स में शुरू हो होनेवाले एडमिशन की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने की तैयारी में है.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस के चौधरी के अनुसार, इस बार जेपीएम कॉलेज एडमिशन की सारी प्रक्रियाओं को ऑन लाइन कर जहां एडमिशन प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनायेगा, वहीं विवि के अन्य कॉलेजों के समक्ष भी इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा.
यूजी के 15 विषयों में पढ़ाई : जेपीएम कॉलेज में इंटर साइंस व आर्ट्स के साथ ही यूजी कोर्स अंतर्गत साइंस फैकल्टी में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी तथा आर्ट्स फैकल्टी में क्रमश: हिस्ट्री, साइकोलॉजी, होम साइंस, हिंदी, संस्कृत, अंगरेजी, फिलॉस्फी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, म्यूजिक व मैथ विषय में ऑनर्स की पढ़ाई की सुविधा है. वहीं, कॉलेज में साइकोलॉजी व होम साइंस विषय में पीजी स्तर की भी पढ़ाई की सुविधा है.