यात्री अक्सर करते हैं हंगामा

चिंताजनक. ट्रेनों को बेवजह रोके जाने से उत्पन्न हो रही है विधि व्यवस्था की समस्या छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के आउटर तथा नजदीकी स्टेशनों पर ट्रेनों को कंट्रोल द्वारा रोके जाने से यात्रियों द्वारा हंगामा करने का दौर थम नहीं रहा है. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है. ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:02 AM
चिंताजनक. ट्रेनों को बेवजह रोके जाने से उत्पन्न हो रही है विधि व्यवस्था की समस्या
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन के आउटर तथा नजदीकी स्टेशनों पर ट्रेनों को कंट्रोल द्वारा रोके जाने से यात्रियों द्वारा हंगामा करने का दौर थम नहीं रहा है. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है.
ट्रेन रोके जाने से आक्रोशित यात्रियों द्वारा रेलकर्मियों के साथ मारपीट की भी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने का बहाना बना कर कंट्रोल द्वारा ट्रेनों को आउटर तथा अगल-बगल के स्टेशनों पर खड़ा किया जा रहा है. खास कर रात के समय आउटर सिगनल पर ट्रेनों को रोके जाने से उस पर सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की भी आशंका बनी रहती है.
क्या है वजह : वाराणसी-छपरा रेलखंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन पर डाउन साइड से आनेवाली ट्रेनों को घंटों रोक कर रखा जाता है. कंट्रोल द्वारा ट्रेनों को रोकने का मुख्य कारण छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म की कमी होना बताया जाता है. प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने के कारण ट्रेनों को घंटों रोक कर रखा जाता है. यात्रियों द्वारा हंगामा करने पर गौतम स्थान से ट्रेनों को चलाया जाता है, तो, आउटर सिगनल पर ले जाकर खड़ा कर दिया जाता है. इस रेलखंड पर डाउन साइड की ट्रेनों ब्रrापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास आउटर पर खड़ा किया जाता है.
गोल्डेनगंज में हंगामा आम बात : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर स्थित गोल्डेनगंज स्टेशन पर ट्रेनों के रोके जाने से आम यात्रियों द्वारा हंगामा करना आम बात है. खास कर यहां अप साइड की ट्रेनों को रोका जाता है. वह भी प्रात:कालीन और सायंकालीन ट्रेनों को रोके जाने से दैनिक यात्री और कामकाजी यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. गोल्डेनगंज के अलावा बड़ा गोपाल स्टेशन पर भी ट्रेनों को खड़ा किया जा रहा है.
टेकनिवास में ट्रेनों को रोकने पर हंगामा : छपरा-सीवान रेलखंड पर स्थित टेकनिवास स्टेशन पर डाउन साइड की ट्रेनों को रोकने पर रोज हंगामा होता है. खास कर सुबह के समय पैसेंजर ट्रेनों को रोकने से छात्र और कामकाजी लोग परेशान हो रहे हैं. रात के समय वैसी ट्रेनों को घंटों रोक कर रखा जाता है, जिन ट्रेनों का अंतिम स्टेशन छपरा जंकशन है. छपरा जंकशन से टर्मिनेट होनेवाली ट्रेनों को टेकनिवास में बिना रोके नहीं चलाया जाता है.
छपरा (सदर) : जिले में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सुविख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी को सारण का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. डीएम दीपक आनंद के विशेष अनुरोध पर ही अवध सम्मान से सम्मानित लोक गायिका ने सारण का ब्रांड एंबेसडर बनने पर सहमति दी.
ये विधानसभा चुनाव के दौरान सारण में मतदाताओं को मतदान के प्रति शिक्षित एवं जागरूक करने के कार्य में तेजी लाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करेंगी. इनके ब्रांड एंबेसडर बनने से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी बेहतर प्रगति की उम्मीद जगी है. डीएम ने बताया कि इससे स्वीप कार्यक्रम जहां व्यवस्थित ढंग से होगा, वहीं मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. लोक गायिका अवधी के साथ-साथ बुंदेल खंडी और भोजपुरी में भी जलवा बिखेरती रही हैं.
इसके अलावा ठुमरी व कजरी में भी इन्हें महारत हासिल है. लखनऊ विश्वविद्यालय से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में स्नातकोत्तर मालिनी अवस्थी सुरीली आवाज की मल्लिका है. पूर्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने इन्हें उत्तरप्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया था. इससे मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय इजाफा हुआ. जानकारी डीपीआरओ बीके शुक्ला ने दी.

Next Article

Exit mobile version