फरार अभियुक्तों की शीघ्र करें गिरफ्तारी

छपरा (कोर्ट) : अधिवक्ता को जख्मी कर लूटपाट करने के मामले में वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्तों, जिन पर रेड वारंट भी जारी किया जा चुका है, की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को लेकर न्यायालय ने डेरनी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है. उक्त आदेश प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेद्र कुमार तिवारी ने देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:05 AM
छपरा (कोर्ट) : अधिवक्ता को जख्मी कर लूटपाट करने के मामले में वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्तों, जिन पर रेड वारंट भी जारी किया जा चुका है, की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को लेकर न्यायालय ने डेरनी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है.
उक्त आदेश प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेद्र कुमार तिवारी ने देते हुए थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर स्थायी अधिपत्र को निष्पादित कर न्यायालय में दाखिल करने का आदेश दिया है. विदित हो कि डेरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कोठी निवासी अधिवक्ता अमित कुमार सिंह ने नौ लोगों पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, जिसमें रेड वारंट तक जारी किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version