बाइक की डिक्की से 90 हजार रुपये उड़ाये

छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज के पास उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की से 90 हजार रुपये गायब कर दिये. घटना गुरुवार की है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया खुर्द ढेलहाड़ी गांव निवासी झूलन सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह ने अज्ञात उचक्कों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 7:05 AM
छपरा (सारण) : नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज के पास उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की से 90 हजार रुपये गायब कर दिये. घटना गुरुवार की है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया खुर्द ढेलहाड़ी गांव निवासी झूलन सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह ने अज्ञात उचक्कों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि वीरेंद्र सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक की बाजार शाखा से 90 हजार रुपये की निकासी की और रुपये को मोटरसाइकिल की डिक्की में रख कर चल दिये. रुपये रखने के बाद मार्केट में सामान की खरीदारी करने गये. जब वापस लौटे, तो उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई पायी गयी और उसमें रखे गये रुपये गायब थे. इस संबंध में दर्ज मामले के आलोक में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को आशंका है कि बाइक की डिक्की से रुपये गायब करने के मामले में कोढ़ा गिरोह का हाथ है. बताते चलें कि जिले में कोढ़ा गिरोह के सदस्यों द्वारा करीब दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.
लेकिन, नगर थाना पुलिस कोढ़ा गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं हासिल कर सकी है.इस घटना के कुछ दिन पहले भी साहेबगंज चौक के कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने एक युवक को खुजलीवाला पाउडर डाल कर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिये थे. इसके पहले ट्रैक्टर एजेंसी के एक कर्मचारी की बाइक की डिक्की से सवा दो लाख रुपये उचक्कों ने उड़ा दिये. इन मामलों का उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version