रोज हो रहीं आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं

20 दिनों में सड़क हादसों में ढाई दर्जन से अधिक हो चुकी हैं मौतें छपरा (सारण) : इन दिनों जिले में सड़क हादसों पर विराम नहीं लग रहा है. गरमी का असर सड़क हादसों पर भी पड़ रहा है. प्रतिदिन करीब आधा दर्जन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. 20 दिनों के अंदर सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 7:37 AM
20 दिनों में सड़क हादसों में ढाई दर्जन से अधिक हो चुकी हैं मौतें
छपरा (सारण) : इन दिनों जिले में सड़क हादसों पर विराम नहीं लग रहा है. गरमी का असर सड़क हादसों पर भी पड़ रहा है. प्रतिदिन करीब आधा दर्जन स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. 20 दिनों के अंदर सड़क हादसों में करीब ढाई दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान कम-से-कम एक सौ लोगों के घायल होने की सूचना है. लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की चिंता व परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि इस पर लगाम लगने की दिशा में पुलिस-प्रशासन के द्वारा सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है.
दो दर्जन हुए मौत के शिकार
24 मई, 2015-छपरा-रेवा एनएच 102 पर भैसमारा के पास बोलेरो के धक्के से मां-बेटी की मौत
25 मई, 2015-नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास जीप पलटने से दो की मौत, दर्जन भर से अधिक घायल
26 मई, 2015- छपरा-पटना पथ पर अवतार नगर थाना क्षेत्र के फुलवरिया टोले के पास सड़क दुर्घटना में सेना के जवान की मौत
26 मई, 2015- छपरा-रेवा एनएच 102 पर भूई गांव के पास सड़क दुर्घटना में युवक घायल
26 मई, 2015- छपरा-मढ़ौरा पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा गांव के पास पिकअप वैन के धक्के से युवक घायल
27 मई, 2015- परसा-शीतलपुर मार्ग पर केवटिया गांव के पास ऑटो की टक्कर से बालिका की मौत
27 मई, 2015- छपरा-पटना पथ पर नयागांव के राजापुर के पास टेंपो व मैजिक की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल
29 मई, 2015- बनियापुर थाना क्षेत्र के रामधनाव गांव के शैलेंद्र कुमार सिंह की पत्नी की बाइक से गिर कर मौत
29 मई, 2015- भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पुल के पास ट्रक से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत
29 मई, 2015- छपरा-पटना मेन रोड पर भगवान बाजार के समीप टेंपो पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल
29 मई, 2015- एसएच 73 पर हरपुर परसा गांव के पास ट्रक से कुचल कर फल व्यवसायी की मौत
30 मई, 2015- छपरा-रेवा एनएच 102 पर पहाड़पुर गांव के पास पुलिया में गिरने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
31 मई, 2015- छपरा-मशरक रोड पर अफौर के पास दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर में तीन युवक घायल
31 मई, 2015- छपरा-पटना मार्ग पर झौआ गांव के पास टेंपो पलटने से तीन घायल
क्या कहते हैं अधिकारी
मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंधन करनेवालों के खिलाफ परिवहन विभाग तथा पुलिस प्रशसान द्वारा निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. सड़क हादसों को रोकने में आमजनों का सहयोग जरूरी है.
श्याम किशोर सिन्हा
जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण.

Next Article

Exit mobile version