राज्य शतरंजों पांच खिलाड़ी करेंगे जिले का प्रतिनिधित्व
मां सायंस इंस्टीट्यूट में हुआ ट्रायल छपरा (नगर) : रविवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु ट्रायल सह जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से जुटे शतरंज खिलाड़ी अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आये. शहर के मां सायंस इंस्टीट्यूट में आयोजित […]
मां सायंस इंस्टीट्यूट में हुआ ट्रायल
छपरा (नगर) : रविवार को जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु ट्रायल सह जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से जुटे शतरंज खिलाड़ी अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आये. शहर के मां सायंस इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रतियोगिता में रिजल्ट के आधार पर टॉप पांच खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गयी. इनमें नीतेश कुमार, शिव आनंद, शुमंकर कुमार, मोहित सोनी, कुमार शुभम का चयन किया गया.
आयोजन सचिव धनंजय कुमार ने कहा कि चयनित सभी खिलाड़ी दरभंगा में आयोजित राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.
प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी मिन्हाजुल हक ने निभायी. वहीं, प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जलालुद्दीन, नरेंद्र, बबलू, सुनील कुमार सैनी, सुशील कुमार वर्मा, डॉ विकास मिश्र आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.