घर से निकलना हुआ मुहाल
छपरा (नगर) : रविवार को भी पारा 42 डिग्री के ऊपर रहने से संडे फन डे नहीं बन पाया. छुट्टी के बावजूद घरों में दुबके लोग गरमी से निजात पाने के लिए ही यत्न में जुटे रहे. वहीं, बीच-बीच में पावर कट की समस्या ने तो लोगों की परेशानी को और बढ़ाये रखा. मॉनसून आने […]
छपरा (नगर) : रविवार को भी पारा 42 डिग्री के ऊपर रहने से संडे फन डे नहीं बन पाया. छुट्टी के बावजूद घरों में दुबके लोग गरमी से निजात पाने के लिए ही यत्न में जुटे रहे. वहीं, बीच-बीच में पावर कट की समस्या ने तो लोगों की परेशानी को और बढ़ाये रखा. मॉनसून आने में संभवत: अभी दो-तीन हफ्ते में ज्यादा समय लग सकता है.
ऐसे में तत्काल गरमी से निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही. बहरहाल, शहरी क्षेत्र में गरमी से परेशान लोगों को कूलर व पंखा भी राहत नहीं पहुंचा पा रहा है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी लोग घरों से रहने की जगह समीप के बगीचे व पेड़ के नीचे गरमी से निजात पाने के लिए बैठे दिख रहे थे.
उधर, बहुत जरूरी काम होने पर सड़कों पर निकलनेवाले लोग शहर के आइस पार्लर, जूस कॉर्नर पर ठंड से निजात पाने की कोशिश करते नजर आये.