चलती बाइक से महिला से 47 हजार रुपये की छिनतई
घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया
नगरा. नगरा थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य पथ पर कादीपुर देवी स्थान के समीप दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो उचक्कों ने महिला से 47 हजार रुपये छीन लिये और फरार हो गये. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. पीड़िता चंपा देवी नगरा थाना क्षेत्र के अफौर उत्तर टोला गांव की निवासी हैं. वह अपने पुत्र सरोज कुमार के साथ नगरा स्थित एसबीआइ शाखा से 47 हजार रुपये की निकालकर झोले में रख बाइक से घर लौट रही थी. इस दौरान जैसे ही कादीपुर देवी स्थान के समीप पहुंची, घात लगाये बाइक सवार दो उचक्कों ने उनसे झोला छीन लिया. छिनतई के दौरान चंपा देवी बाइक से मुंह के बल सड़क पर गिर गयीं और गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उनके बेटे ने स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर कला में भर्ती कराया. वहां, डॉ. द्वेषचंद्र ने प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़िता ने बताया कि दोनों युवकों की उम्र लगभग तीस वर्ष थी. एक युवक हेलमेट पहना था, दूसरा बिना हेलमेट के था. चलती गाड़ी के पास आकर झपट्टा मारकर झोला छीन लिया और फरार हो गया. झोला में पैसे के साथ पास बुक, आधार कार्ड आदि भी थे. घटना के कुछ देर बाद एक नंबर से फोन आया की आपका पास बुक व आधार कार्ड दिघवारा फोर लेन पर गिरा हुआ है. इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है