छात्र व कर्मचारी संगठन आंदोलन की तैयारी में
छपरा (नगर) : विवि व कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी होने के कारण भले ही यहां अभी शांति-शांति है. मगर 30 जून को छुट्टी समाप्त होने के बाद विवि व कॉलेज प्रशासन को छात्र व कॉलेज कर्मियों का आक्रोश ङोलना पड़ सकता है. रिजल्ट में देरी, सेशन लेट होने, एकेडमिक कैलेंडर का फॉलो नहीं होने […]
छपरा (नगर) : विवि व कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी होने के कारण भले ही यहां अभी शांति-शांति है. मगर 30 जून को छुट्टी समाप्त होने के बाद विवि व कॉलेज प्रशासन को छात्र व कॉलेज कर्मियों का आक्रोश ङोलना पड़ सकता है.
रिजल्ट में देरी, सेशन लेट होने, एकेडमिक कैलेंडर का फॉलो नहीं होने से परेशान छात्र जहां अंदर ही अंदर सुलग रहे हैं. वहीं जेपीविवि में सक्रिय छात्र संगठन आरएसए, अभाविप, एसएफआइ, छात्र समागम सहित अन्य छात्र संगठन विवि की वर्तमान व्यवस्था से नाराज छात्रों को लेकर विवि के खिलाफ मोरचा खोलने की तैयारी में है. इसको लेकर छात्र संगठनों की बैठकों का दौर जारी है.
रिजल्ट को लेकर ज्यादा नाराजगी : जेपीविवि के छात्रों में रिजल्ट को लेकर ज्यादा नाराजगी है. मालूम हो कि विवि द्वारा आयोजित स्नातक पार्ट वन की परीक्षा समाप्त हुए आठ माह से ज्यादा समय गुजर चुका है.
मगर विवि प्रशासन अभी तक उसका रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया है. कमोवेश यही स्थिति बीसीए तथा अन्य प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही पीजी फस्र्ट एवं फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों की भी है. वहीं कोर्स वर्क के छात्र भी छह माह की तय सीमा बीत जाने के बाद परीक्षा आयोजन नहीं किये जाने से परेशान हैं.
कर्मचारियों में भी आक्रोश : उधर, छात्रों के साथ ही कॉलेज व विवि कर्मचारी भी अपने विभिन्न भुगतान के बाधित रहने से खासे नाराज हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि उनका एरियर सहित अन्य बकाया भुगतान के लिए विवि को राशि आवंटित होने के बावजूद भुगतान करने में टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है.
ऐसे में जेपीविवि शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने भी अपनी मांगों को लेकर विवि प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोलने की तैयारी में जुट गये हैं. संघ के प्रक्षेत्रीय सचिव अनिल सिंह की मानें तो 14 जून को संघ की बैठक बुलायी गयी है, जिसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गयी.