गोलगप्पा विक्रेता की हत्या

दिघवारा : थाना क्षेत्र के शीतलपुर शेख टोला गांव के समीप रविवार की देर रात एक अज्ञात अपराधी ने चाकू से गोद कर एक गोलगप्पा विक्रेता की हत्या कर दी. घटना उस समय हुई, जब उक्त युवक गोलगप्पा की बिक्री करने के बाद अपने घर लौट रहा था. मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 7:42 AM
दिघवारा : थाना क्षेत्र के शीतलपुर शेख टोला गांव के समीप रविवार की देर रात एक अज्ञात अपराधी ने चाकू से गोद कर एक गोलगप्पा विक्रेता की हत्या कर दी. घटना उस समय हुई, जब उक्त युवक गोलगप्पा की बिक्री करने के बाद अपने घर लौट रहा था. मृतक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी विंदेश्वरी साह के 28 वर्षीय पुत्र शिवकुमार साह के रूप में की गयी है.
वहीं, हत्या को अंजाम देने से पूर्व उसी अपराधी ने शीतलपुर स्टेशन से दक्षिण अवस्थित शीतलपुर गैंग स्टोर में भी हथियार के बल पर लूटपाट कर कई रेलकर्मियों से छिनतई की एवं स्टोर रूम की सुरक्षा कर रहे धनबाद निवासी ट्रैकमैन मनोज बावरी को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हत्यारे ने अंधेरे का उठाया लाभ:मिली जानकारी मुताबिक, रविवार की देर रात एक अज्ञात अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर शीतलपुर स्टेशन कैंपस में अवस्थित शीतलपुर गैंग स्टोर में घुस गया एवं सबसे पहले सुरक्षा में लगे ट्रैकमैन मनोज बावरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिर ट्रैकमैन गीता राम की पत्नी कुंती देवी से उसका चार वर्षीय बेटा मनी कुमार को छीन लिया एवं तुरंत पैसा नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी, जिसके बाद महिला द्वारा सात सौ रुपये देने पर बच्चे को लौटा दिया. इतना ही नहीं, विरोध करने पर एक अन्य ट्रैकमैन हरि राम से 100 रुपये व मोबाइल तथा उसकी पेटी तोड़ कर ढाई हजार रुपये छीन लिये.
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में उसने गोलगप्पा विक्रेता शिव की हत्या कर दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही रविवार की देर रात सोनपुर एसडीपीओ अशोक चौधरी, दिघवारा थानाध्यक्ष लालबहादुर व दरियापुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर तहकीकात कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. सोमवार को थाने में मृतक की पत्नी गुड़िया देवी के बयान पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.

Next Article

Exit mobile version