भाजपाइयों ने सूबे में भी सरकार बनाने का लिया संकल्प

छपरा (नगर) : गुरुवार को शहर की पश्चिमी छोर स्थित डॉ पीएन सिंह कॉलेज परिसर में आयोजित छपरा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ता केंद्र के बाद बिहार में भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प दोहराते दिखे. समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:27 AM

छपरा (नगर) : गुरुवार को शहर की पश्चिमी छोर स्थित डॉ पीएन सिंह कॉलेज परिसर में आयोजित छपरा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ता केंद्र के बाद बिहार में भी भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प दोहराते दिखे.

समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि सूबे की जनता को पता है कि चुनाव समीप देख नीतीश व लालू एक होने का ढोंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश ने कहा था कि बिजली नहीं, तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. वे इस बार लालू को वोट मांगने के लिए भेजेंगे.

उन्होंने लोगों से सूबे में चलनेवाले किस्सा कुरसी की कहानी को समाप्त करने का आह्वान किया. अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन, दुर्घटना बीमा सहित अन्य योजनाओं की चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से इसका प्रचार-प्रसार गांव-गांव में करने की अपील की.

सोनपुर के भाजपा विधायक विनय सिंह ने कहा कि केंद्र की तरह राज्य में भी एनडीए की सरकार बनेगी. गंगा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि जनता कुरसी व परिवार की फिक्र करनेवालों को किनारा करने का सोच चुकी है. पूर्व प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने कहा कि जनता लोकसभा के बाद विधानसभा में भी भाजपा को स्पष्ट जनमत देने जा रही है.

वहीं, प्राचार्य अरुण सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में जेपी आंदोलन की झलक दिखने की बात कही. वहीं, जयराम सिंह ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज की पुनरावृत्ति किसी कीमत पर नहीं होने देगी. समारोह को जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, यशवंत सिंह, संध्या सिंह, रमेश प्रसाद, सुरेश विश्वकर्मा, रामाकांत सिंह, धर्मेद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, ब्रजेश रमण, प्रो. केबी सिंह, डॉ सीएन गुप्ता, वशिष्ट कुमार, संध्या सिंह, मानस पीयूष आदि ने भी संबोधित किया.

निकाला मोटरसाइकिल जुलूस : आरटीआइ मंच के डॉ धीरज सिंह, चंदन सोनी, रंजन यादव सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुके देकर व माला पहना कर श्री यादव का स्वागत किया.

उधर, भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर उनका स्वागत किया. युवाओं का जत्था भिखारी चौक पर पहुंच कर मुख्य अतिथि का इंतजार करता नजर आया. जैसे ही श्री यादव का वाहन भिखारी चौक पहुंचा, युवा कार्यकर्ताओं का जत्था उन्हें लगभग स्कॉर्ट करने हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version