एमआर ने गोली मार की आत्महत्या

घटना के वक्त घर में नहीं था कोई दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में बुधवार की रात 25 वर्षीय एक युवक ने अपनी कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मृतक धर्मपुरा गांव निवासी स्व. दीनानाथ पाठक का पुत्र मोनू कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष शंभुनाथ मांझी ने घटनास्थल पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:36 AM
घटना के वक्त घर में नहीं था कोई
दाउदपुर (मांझी) : थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में बुधवार की रात 25 वर्षीय एक युवक ने अपनी कनपटी में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मृतक धर्मपुरा गांव निवासी स्व. दीनानाथ पाठक का पुत्र मोनू कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष शंभुनाथ मांझी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना रात के 10 बजे के आस-पास की बतायी जाती है. घटना के वक्त युवक की मां गीता देवी तथा भगिनी मुस्कान बगल के पड़ोसी के घर गयी हुई थी. इसी दरम्यान घर के आंगन से गोली चलने की आवाज आयी.
आवाज सुनते ही माता व अन्य पड़ोसी घर के अंदर दाखिल हुए,तब तक मोनू लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा था. पुलिस के पहुंचने के बाद माता गीता देवी ने अपने बयान में कहा कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. उसके तीन पुत्र हैं. बड़ा पुत्र दीपू छपरा में डेकोरेशन का काम करता है. दूसरा भिलाई में रहता है. पिता की बरखी के लिए घर आया था, जो छपरा रह रहा है. पिता की मौत के बाद पैसे इकट्ठे कर मोनू की नौकरी के लिए पैसे दिये गये थे, जो फंस गया.
तत्काल मोनू एमआर में छपरा में काम कर रहा था. पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार में आर्थिक तंगी चल रही थी. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभु मांझी ने बताया कि मृतक के शव के पास एक देशी पिस्तौल, खाली खोखा बरामद किया गया है. एसएफएल की टीम को सूचना दे दी गयी है. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले से परदा उठेगा.

Next Article

Exit mobile version