बिहार तय करेगा देश की दिशा व दशा: लालू
छपरा में राजद का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन छपरा (सारण) : बिहार में आनेवाले चुनाव महज मुख्यमंत्री या सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहे हैं, बल्कि ये देश की दिशा व दशा को तय करेंगे. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को रामजयपाल कॉलेज में आयोजित पार्टी के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन […]
छपरा में राजद का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन
छपरा (सारण) : बिहार में आनेवाले चुनाव महज मुख्यमंत्री या सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहे हैं, बल्कि ये देश की दिशा व दशा को तय करेंगे. उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को रामजयपाल कॉलेज में आयोजित पार्टी के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की निगाहें बिहार पर हैं. विधान परिषद का चुनाव परिणाम पटना व दिल्ली पर भी अपना प्रभाव डालेगा. सांप्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए एकजुट होकर राजद-जदयू व कांग्रेस के गंठबंधन के पक्ष में वोट दें. श्री प्रसाद ने अपने भाषण के दौरान भाजपा पर जम कर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मोदी झूठ बोल कर और धोखा देकर सत्ता में आये, मगर अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. विदेशों में जमा एक भी काला पैसा वापस नहीं आया. नौजवानों को नौकरी देने के बजाय दो वर्षो के लिए वैकेंसी पर रोक लगा दी.
किसानों से उनकी जमीन का हक छीनने की कोशिश की जा रही है. 56 इंच का सीना बतानेवाले के समय में चीन भारत के अंदर घुस आया. देश के 14 करोड़ लोग भूखे सोने को विवश हैं. प्रधानमंत्री व मंत्रियों के बयान रोज बदल जाते हैं. उन्हीं की पार्टी के वरीय नेता आडवाणी आपातकाल जैसी स्थिति की बात कह रहे हैं. वन मैन शासन चल रहा है.
मंत्री अपनी मरजी से पीए तक नहीं रख सकते. श्री प्रसाद ने कहा कि जनता उनके झूठ व छलावा को समझ चुकी है. जनता अब उनके झांसे में आनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि मंडल व कमंडल के संघर्ष में हम बिखरे, तो उन्होंने लाभ उठा लिया. मगर अब एक हो गये हैं, तो उनमें घबराहट हो गयी है. अमित शाह से लेकर छुटभैये नेता तक भाग-भाग कर बिहार आ रहे हैं. मगर उनका जाना तय है. उन्होंने सभा में उपस्थित छपरा के विप उम्मीदवार सलीम परवेज व सीवान के विनोद जायसवाल के पक्ष में वोट मांगा.
सभा को राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, विधायक जितेंद्र राय, रणधीर सिंह, पूर्व मंत्री उदित राय, चंद्रिका राय, मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री व जिला प्रभारी बसावन भगत, पूर्व विधायक डॉ रामानुज प्रसाद आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष बलागुल मोबीन ने किया.
आज से पटना में ही राजद के प्रमंडल नेताओं की बैठक : पूर्वे
पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे ने बताया कि अब पटना में ही राजद नेताओं की प्रमंडलीय बैठक होगी. सोमवार को दरभंगा प्रमंडल की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा कोसी, भागलपुर, पूर्णिया और मुंगेर प्रमंडल की बैठक आयोजित की गयी है. सारण प्रमंडल की बैठक से लौटे डॉ पूव्रे ने कहा कि गंठबंधन के प्रति जनता में जबरदस्त लहर है. गंठबंधन के पक्ष में जबरदस्त हवा है. विधान परिषद चुनाव में सभी 24 सीटें गंठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में जायेगी. विधानसभा चुनाव में तो भाजपा का पता भी नहीं चलेगा.