नो डय़ूज के लिए नर्स का हंगामा, मामला दर्ज
छपरा (सारण) : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने सदर अस्पताल की तत्कालीन परिचारिका ए श्रेणी अंजू कुमारी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने तथा अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही उपाधीक्षक ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी शिकायत पत्र भेजा है. उपाधीक्षक ने […]
छपरा (सारण) : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभुनाथ सिंह ने सदर अस्पताल की तत्कालीन परिचारिका ए श्रेणी अंजू कुमारी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने तथा अभद्र व्यवहार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही उपाधीक्षक ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी शिकायत पत्र भेजा है.
उपाधीक्षक ने थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि वर्तमान में पावापुरी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में पदस्थापित ए श्रेणी की परिचारिका अंजू कुमारी पूर्व में सदर अस्पताल में पदस्थापित थीं. उन्होंने 18 जून को नो ड्यूज प्रमाणपत्र के लिए आवेदन दिया एवं 19 जून को सदर अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में आकर नो ड्यूज प्रमाणपत्र अविलंब मांगने लगीं तथा कार्यालय के कर्मियों द्वारा जांच के उपरांत प्रमाणपत्र निर्गत करने की बात कहने पर उलझ गयीं तथा गाली-गलौज करने लगीं. कार्यालय के कागजात एवं महत्वपूर्ण संचिका को फेंक दिया तथा सभी कर्मियों को बरबाद करने की धमकी देकर चली गयीं.
उपाधीक्षक ने इस बाबत कार्यालय में मौजूद लेखापाल बंटी कुमार रजक, फार्मासिस्ट अखिलेश्वर सिंह एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी विजय शंकर मिश्र से स्पष्टीकरण भी पूछा. इसके आलोक में सभी कर्मियों द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण के जवाब के आधार पर परिचारिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भगवान बाजार के थानाध्यक्ष को पत्र भेजा है.