लालू-नीतीश गंठबंधन के बाद बढ़ा अपराध: रमण
एकमा (सारण) : लालू-नीतीश के गंठबंधन के बाद बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. हत्या, अपहरण, चोरी, लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. उक्त बातें बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार रमण ने एकमा में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश के संपूर्ण क्रांति के प्रखर नेता नीतीश और […]
एकमा (सारण) : लालू-नीतीश के गंठबंधन के बाद बिहार में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. हत्या, अपहरण, चोरी, लूट की घटनाएं बढ़ गयी हैं. उक्त बातें बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार रमण ने एकमा में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश के संपूर्ण क्रांति के प्रखर नेता नीतीश और लालू आज कांग्रेस के साथ हैं.
जबकि, उसी कांग्रेस को आपातकाल से निजात दिलाने के लिए जयप्रकाश जयप्रकाश के नेतृत्व में पूरे देश में आंदोलन शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकनायक जयप्रकाश के गांव में संग्रहालय तथा सपनों का गांव बनाने का प्रयास केंद्र सरकार कर रही है. इस मौके पर रूपेश, ज्योति, जितेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, अवधेश प्रसाद आदि मौजूद थे.