profilePicture

जयप्रभा सेतु पर नियमित करें वाहन जांच : एसडीपीओ

मांझी : सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने रविवार को उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा पर अवस्थित मांझी पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए कई सख्त निर्देश दिये. एसडीपीओ श्री कर्ण ने मांझी थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को न केवल कानून का पाठ पढ़ाया बल्कि अपराध नियंत्रण की महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:19 AM
मांझी : सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण ने रविवार को उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा पर अवस्थित मांझी पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए कई सख्त निर्देश दिये. एसडीपीओ श्री कर्ण ने मांझी थाने का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को न केवल कानून का पाठ पढ़ाया बल्कि अपराध नियंत्रण की महत्वपूर्ण बातों से रू-ब-रू कराया. एसडीपीओ ने यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित जयप्रभा सेतु पर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया तथा आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के उपाय बताया. उन्होंने कहा कि न्यायालय से जमानत पर जेल से रिहा हुए अपराधियों की वर्तमान गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें और यह भी पता लगाएं कि न्यायालय में नियमित रूप से सुनवाई के दौरान उपस्थित हो रहे हैं या नहीं. जेल से छूटे अपराधी अगर दूसरे अपराध में संलिप्त पाये जाते हैं, तो तुरंत जेल भेजें.
पुलिस द्वारा किये जानेवाले दिवा, संध्या के अलावा बैंकों के लिए अलग से गश्ती करें. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में प्राय: चोरी की छोटी-बड़ी घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिस पर काबू पाने के लिए थाना क्षेत्र के सभी बाजारों पर विशेष रूप से रात्रि गश्ती करें.

Next Article

Exit mobile version