पुलिस ने जब्त किया स्क्रैप लदा ट्रक
दिघवारा : थाना क्षेत्र के निजामचक गांव के समीप से पुलिस ने स्क्रैप लदे एक ट्रक को जब्त करते हुए उस पर सवार एक मजदूर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये मजदूर की पहचान गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के लरौली निवासी अरज लाल साह […]
दिघवारा : थाना क्षेत्र के निजामचक गांव के समीप से पुलिस ने स्क्रैप लदे एक ट्रक को जब्त करते हुए उस पर सवार एक मजदूर को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
हिरासत में लिये गये मजदूर की पहचान गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के लरौली निवासी अरज लाल साह के पुत्र किशोरी साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष लालबहादुर ने बताया कि गश्ती के दरम्यान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक पर स्क्रैप लाद कर ले जाया जा रहा है.
इस पर त्वरित पहल कर पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक को जब्त किया है. वहीं, ड्राइवर भागने में सफल रहा. समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.