ऑन द स्पॉट किया जायेगा जुर्माना
सराहनीय . मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करनेवालों पर कार्रवाई से हड़कंप छपरा (सदर) : छपरा शहर के विभिन्न मार्गो में अनधिकृत रूप से ट्रैक्टर, टेलर, ट्रक आदि को खड़ा करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इन वाहनों के द्वारा मनमाने ढंग से बालू की ढुलाई करने, भिखारी चौक से […]
सराहनीय . मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करनेवालों पर कार्रवाई से हड़कंप
छपरा (सदर) : छपरा शहर के विभिन्न मार्गो में अनधिकृत रूप से ट्रैक्टर, टेलर, ट्रक आदि को खड़ा करने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. इन वाहनों के द्वारा मनमाने ढंग से बालू की ढुलाई करने, भिखारी चौक से गांधी चौक तक वाहन खड़ा करने से यातायात की समस्या उत्पन्न होती है तथा राजस्व की भी क्षति होती है.
डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह द्वारा लगातार भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक तक अनधिकृत रूप से बालू लदे वाहन या अन्य वाहन यत्र-तत्र खड़ा करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है. विगत तीन दिनों में दो दर्जन वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गयी है. वहीं, ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूलने की तैयारी हो रही.
तेलपा स्थित स्टैंड में ही वाहन लगाने की अनुमति : सदर सीओ श्री सिंह बताते हैं कि बालू लदे या अन्य वाहनों को खड़ा करने क लिए अग्रवाल पेट्रोल पंप, तेलपा के निकट तेलपा स्टैंड को ही निर्धारित किया गया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इसके अलावा दूसरे स्थानों पर मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करनेवाले के खिलाफ जुर्माना व अन्य कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
लगातार चलेगा यह अभियान : डीएम दीपक आनंद के निर्देश पर सदर सीओ विजय कुमार सिंह के द्वारा शुरू किया गया यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. सीओ ने कहा कि अब शहर के विभिन्न मार्गो पर अपनी दुकान का सामान रख कर अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों या मनमाने ढंग से सड़क पर व्यवसाय करनेवाले दुकानदारों के खिलाफ ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूलने की तैयारी भी की जा रही है.
सदर सीओ की इस कार्रवाई से मनमाने ढंग से गांधी चौक या अन्य स्थानों पर वाहन खड़ा करनेवाले चालकों में हड़कंप देखा जा रहा है.
वहीं मनमाने ढंग से व्यावसायिक मंडियों में वाहन लगा कर यातायात बाधित करनेवालों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर सदर सीओ द्वारा लगातार चलाये जा रहे इस अभियान से आम जनों में खुशी है. आमजनों का कहना है कि मनमाने ढंग से वाहन खड़ा करने से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. प्रशासन लगातार अभियान चलाये, तो निश्चित तौर पर यातायात की सुविधा बेहतर होगी.