अमनौर में दुल्हन की हत्या कर शव गायब किया, एफआइआर
अमनौर : दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. परसा थाना क्षेत्र के ब्रह्मटोला बथानी गांव निवासी व मृतका के भाई धर्मेद्र राय ने प्राथमिकी में बताया है कि पांच वर्ष पहले खासपट्टी गांव निवासी भगवान […]
अमनौर : दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने के मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. परसा थाना क्षेत्र के ब्रह्मटोला बथानी गांव निवासी व मृतका के भाई धर्मेद्र राय ने प्राथमिकी में बताया है कि पांच वर्ष पहले खासपट्टी गांव निवासी भगवान राय के पुत्र सत्येंद्र राय उर्फ पुलिस राय से उसकी बहन सुगांती देवी की शादी हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल एवं 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी. इसके लिए बराबर मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था. रविवार को बहन की ससुराल के पड़ोसियों द्वारा फोन से सूचित किया गया कि बहन की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर जब वह पहुंचा, तो सभी लोग फरार थे. अमनौर पुलिस उस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.