ओवरलोड से हाफ रहे हैं शहर के 50 ट्रांसफार्मर

शहर में दर्जनों बड़े ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं. आवश्यक भार से करीब तीन गुना तक इनपर दबाव है, जिसके कारण ये लगातार या तो जल रहे हैं या फिर खराब हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:00 PM

छपरा.

शहर में दर्जनों बड़े ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं. आवश्यक भार से करीब तीन गुना तक इनपर दबाव है, जिसके कारण ये लगातार या तो जल रहे हैं या फिर खराब हो रहे हैं. शहर में जितने भी दो सौ केवीए के ट्रांसफार्मर लगे हैं. सभी ओवरलोडेड हैं. इन पर चार सौ से अधिक एंपीयर तक लोड पहुंच जाता, जो कि 175 से अधिक नहीं होना चाहिए. शायद यही कारण है कि आये दिन यह या तो जल जाते हैं या फिर खराब हो जाते हैं. कई बार जांच के दौरान यह बात सामने आया है कि जिस इलाके में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होती है उसे इलाके के ट्रांसफार्मर पर ढाई से तीन गुना लोड होता है. अभी यह हाल है तो दशहरा और दीपावली में क्या होगा.

ट्रिपिंग ने छुड़ाया पसीना

जिले में शहर से देहात तक ट्रिपिंग ने उपभोक्ताओं को बेहाल कर दिया है. दिन और रात में एक घंटा लगकर भी सप्लाई नहीं चल रही है. थोड़े-थोड़े अंतराल पर ही कट लग जाता है, ऐसे में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. शहर के धर्मनाथ फीडर और गुदरी फीडर में सबसे खराब स्थिति है. इन फीडरों के दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड है. केवल काशी बाजार सेक्शन में 15 अतिरिक्त 200 केवीए का ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में 30 से अधिक सेक्शन है. ऐसे में लगभग 200 से अधिक ट्रांसफार्मर को लगाने की आवश्यकता है. जिससे पूरे जिले के बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो सकती है.

बिजलीघरों के हांफ रहें ट्रांसफार्मर

गर्मी में बिजली की मांग बढ़ने से मोहल्लों के ट्रांसफार्मर हांफ रहे हैं. इसका असर सभी सब स्टेशन पर भी पड़ा है. वहां लगे 5, 10 और 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर हाफ रहे हैं. बिजलीघरों पर वोल्टेज घटने से हर क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या है. ट्रांसफार्मरों से रिसता तेल भी समस्या का कारण बन रहा है. पूरे शहर में 45 वार्ड है. हर वार्ड में एक दो ट्रांसफार्मर ऐसे हैं, जो बहुत ज्यादा ओवरलोडेड है. विभागीय अधिकारियों की माने तो कम से कम 50 और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने होंगे, तब जाकर परेशानी कम होगी. क्योंकि जिस रफ्तार से मकान और दुकान बढ़ रहे हैं बिजली खपत बढ़ रही है, उस रफ्तार से ट्रांसफार्मर नहीं लग रहे हैं.

शहर के लोग सबसे अधिक परेशान

लगातार शहर में बिजली गुल होने से लोग परेशान है. गर्मी में ट्रांसफार्मर हांफ रहे हैं. इससे दिन और रात में बिजली कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं. सुबह, शाम व देर रात में फॉल्ट के कारण लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. कहीं तार टूट रहे हैं तो कहीं फेज उड़ रहा है. ऐसा हाल कई दिनों से शहर में है. ट्रांसफार्मर के पास लगे अर्थिंग भी कमजोर पड़ने लगे है.क्या कहते हैं अधिकारीयह बात सही है कि कुछ मोहल्ले में ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड है. इसके लिए सर्वेक्षण कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद डिमांड भेजी जायेगी. दशहरा के पहले सब कुछ दुरुस्त हो जायेगा. उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. सरकार का वादा है 24 घंटे बिजली देने का, उस अनुसार बिजली आपूर्ति हो रही है. रितेश कुमारअधीक्षण अभियंता, सारण अंचल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version