Advertisement
सूरज की हत्या के मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार
छपरा (सारण) : हत्या के मामले में तीन माह से फरार आरोपित को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शहर के मौना मिश्र टोले में 15 मार्च को छात्र सूरज भारती की हत्या कर उसके दो साथियों ने शव को बोरे में रख कर सड़क किनारे फेंक दिया था. इस मामले में […]
छपरा (सारण) : हत्या के मामले में तीन माह से फरार आरोपित को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शहर के मौना मिश्र टोले में 15 मार्च को छात्र सूरज भारती की हत्या कर उसके दो साथियों ने शव को बोरे में रख कर सड़क किनारे फेंक दिया था.
इस मामले में पुलिस पहले ही हत्या के एक अन्य आरोपित धीरज कुमार पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि शहर के सलेमपुर शिल्पी पोखरा निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र नवीन कुमार तथा धीरज ने मिल कर सूरज भारती की गोली मार कर हत्या की थी. हत्या की घटना धीरज पाठक के घर में हुई थी.
घटना के समय धीरज के अलावा कोई और नहीं था. जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के अगौथर गांव के हीरालाल यादव का पुत्र सूरज भारती छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी में रह कर पढ़ाई करता था. घर में किसी के नहीं रहने के कारण धीरज ने नवीन तथा सूरज को अपने घर बुलाया और हत्या करने के पहले तीनों ने खाना खाया, पीया फिर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को बोरे में रख कर रात के समय सड़क किनारे ले जाकर फेंक दिया.
हत्या के बाद सूरज के मोबाइल को तोड़ कर नाली में फेंक दिया. इस मामले में दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोप पत्र समर्पित करने की तैयारी शुरू कर दी है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर दिया जायेगा और इस मामले के आरोपितों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल के लिए अनुरोध किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement