पुल से छलांग लगा दी जान
प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से मना करने पर घर से भागी युवती एक अन्य घटना में पिता की फटकार पर युवती ने ट्रैक पर लेट कर जान देने का किया प्रयास छपरा (सारण) : एक युवती को प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से मना करने पर जयप्रभा सेतु से मंगलवार की सुबह […]
प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से मना करने पर घर से भागी युवती
एक अन्य घटना में पिता की फटकार पर युवती ने ट्रैक
पर लेट कर जान देने का किया प्रयास
छपरा (सारण) : एक युवती को प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से मना करने पर जयप्रभा सेतु से मंगलवार की सुबह नौ बजे छलांग लगा दी, जिससे युवती की मौत हो गयी. वहीं, एक विवाहिता महिला को उसके पिता ने डांट-फटकार की, तो ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास किया. पहली घटना मांझी की है, जबकि दूसरी घटना रिविलगंज की है.
महिलाओं तथा युवतियों में आत्महत्या करने की बढ़ती प्रवृत्ति प्रबुद्धजनों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. गले में फंदा लगा कर आत्महत्या करना, विषपान कर आत्महत्या करना, शरीर पर केरोसिन छिड़क कर, नदी में कूद कर आत्महत्या करने की घटनाएं आम बात हो गयी है.
जयप्रभा सेतु से सरयू में कूदी
मांझी. थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु से छलांग लगा कर एक युवती ने मंगलवार की सुबह नौ बजे अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की. युवती की पहचान बलिया जिले के व्यासी गांव निवासी दीन दयाल वर्मा की पुत्री दीपा वर्मा के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि प्रेमी से मोबाइल पर बात करने से परिजनों ने रोका, तो वह रात में करीब ढाई-तीन बजे फरार हो गयी. घर से भाग कर युवती जब मांझी पहुंची, तो युवती ने अपनी मां से मोबाइल पर बात की. उसकी मां ने रिश्तेदारों को भेजा और दीपा को मना कर वापस लाने को कहा. रिश्तेदारों के पहुंचते ही दीपा ने जयप्रभा सेतु से सरयू नदी में छलांग लगा दी. समाचार लिखे जाने तक युवती का शव नहीं मिल सका है. नदी में शव ढूंढ़ने का प्रयास चल रहा है.
महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
रिविलगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास छपरा-सूरत एक्सप्रेस के सामने कूद कर जान देने का प्रयास मंगलवार को किया. कुड़ई छपरा गांव के भरत प्रसाद की विवाहिता पुत्री रेलवे क्रॉसिंग के पास पहले से खड़ी थी और जब छपरा-सूरत एक्सप्रेस आने लगी, तभी वह रेल ट्रैक पर जाकर लेट गयी.
आसपास के खड़े लोगों ने महिला को रेल ट्रैक से हटाया, जिससे उसकी जान बच गयी. महिला ने बताया कि ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से भगा दिया है और मायके में भी उसके मां-पिता घर से भगा रहे हैं. इस वजह से वह अपने जीवन से तंग आ चुकी है. स्थानीय लोगों के काफी समझाने-बुझाने के बाद महिला शांत हुई. स्थानीय लोगों ने महिला को उसके घर पहुंचाया.