कूपन फाड़ की आगजनी, मारपीट
मनेर : दरवेशपुर दक्षिणी पंचायत में सोमवार को राशन व केरोसिन के कूपन वितरण में धांधली का विरोध करने पर मुखिया पति व उनके पुत्र ने मारपीट कर रिटायर्ड फौजी को जख्मी कर डाला. इस घटना से भड़के लोगों ने गौरेयास्थान, मेला के समीप सड़क जाम कर मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुखिया ने […]
मनेर : दरवेशपुर दक्षिणी पंचायत में सोमवार को राशन व केरोसिन के कूपन वितरण में धांधली का विरोध करने पर मुखिया पति व उनके पुत्र ने मारपीट कर रिटायर्ड फौजी को जख्मी कर डाला.
इस घटना से भड़के लोगों ने गौरेयास्थान, मेला के समीप सड़क जाम कर मुखिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुखिया ने रिटायर्ड फौजी व उनके लोगों पर कूपन व रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है. दरवेशपुर दक्षिणी पंचायत में राशन-केरोसिन कूपन का वितरण कार्य चल रहा था. दरवेशपुर गांव के रिटायर्ड फौजी चंद्रदेव राय भी अपना कूपन लेने पहुंचे. मुखिया पति घोघी राय से उनकी कहासुनी हो गयी. रिटायर्ड फौजी जख्मी हो गये.
जख्मी होने पर भड़के ग्रामीण : जख्मी होने की सूचना पर भड़के ग्रामीण एनएच 30 पर आगजनी कर मुखिया के खिलाफ विरोध जताने लगे. मनेर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. जख्मी रिटायर्ड फौजी ने मुखिया पति व उनके पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
जबकि मुखिया शैल देवी का कहना है कि रिटायर्ड फौजी जबरन कई कूपन लेना चाहते थे. आये लोग हाथापाई करते हुए रजिस्टर व कई कूपन फाड़ दिये. जाम हटने के बाद पहुंची मनेर बीडीओ शोभा अग्रवाल ने मामले की जांच की. बीडीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा है.