डीएम ने दिये कई निर्देश

संवाददाता. छपरा (सदर) शराब के सभी दुकानों की बंदोबस्ती नहीं होने पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने उत्पाद अधीक्षक सारण के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने तथा खनन विभाग के पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आंतरिक संसाधन की समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, निबंधन, राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2013 9:36 PM

संवाददाता. छपरा (सदर)

शराब के सभी दुकानों की बंदोबस्ती नहीं होने पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने उत्पाद अधीक्षक सारण के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने तथा खनन विभाग के पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. सोमवार को समाहरणालय सभागार में आंतरिक संसाधन की समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, वन, खनन, उत्पाद, विद्युत, राजस्व, परिवहन, नीलाम पत्र आदि विभागों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम श्री कुमार ने राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा सभी प्रक्रियाओं को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने कनीय अभियंता एवं फ्रेंचाइजी द्वारा मीटर रीडिंग नहीं लिये जाने की ओर कार्यपालक अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही पूरे मामले की समीक्षा कर नया मीटर लगाने, विद्युत विच्छेदन आदि में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को बी डब्लू तथा डी डब्लू के कार्यालय के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं सभी सीओ, एसडीओ व प्रभारी उपसमाहर्ता को नीलाम पत्र वाद की समीक्षा करने व कुर्की जब्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम श्री कुमार ने सामुदायिक भवन, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय के स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए भू लगान की वसूली स्थगित रखने का निर्देश दिया. सैरात बंदोबस्ती की अंचल वार समीक्षा के दौरान वैसे प्रखंड जहां बंदोबस्ती नहीं हुई है उसे तुरंत बंदोबस्ती का तथा तत्काल बंदोबस्ती नहीं होने पर सरकारी वसूली का निर्देश दिया. महादलितों को भूमि, चालू खतियान, दाखिल, खारिज, आरटीपीएस में बिचौलियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम श्री कुमार ने सरकार जमीन का सर्वे करा कर वास्तविक जमीन का पता लगाने व घेरा कराने का निर्देश दिया. पेंशन के लंबित 3400 मामलों की एसडीओ व डीसीएलआर द्वारा शीघ्र निष्पादन के निर्देश भी डीएम ने दिये. बैठक में एडीएम कामेश्वर शुक्ल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version