आज अधिवक्ता नहीं करेंगे न्यायालीय कार्य
छपरा (कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक परिषद् के आह्वान पर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता 15 जुलाई को न्यायालीय कार्य से स्वयं को अलग रखेंगे. उक्त आशय की जानकारी विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार […]
छपरा (कोर्ट) : बिहार राज्य विधिक परिषद् के आह्वान पर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता 15 जुलाई को न्यायालीय कार्य से स्वयं को अलग रखेंगे. उक्त आशय की जानकारी विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए उच्च न्यायालय सरकार के निगरानी विभाग को अनुमति प्रदान करे, ताकि भ्रष्टाचार को समाप्त किया जा सके.
विधिक परिषद् के आह्वान पर सूबे के सभी न्यायालयों के साथ ही छपरा न्यायालय, जिसमें मढ़ौरा अनुमंडलीय न्यायालय भी शामिल है, के अधिवक्ता सुबह 10 बजे से संध्या 4.30 बजे तक न्यायालीय कार्य से अलग रहेंगे.