सड़क पर आगजनी दो घंटे तक रहा जाम

एडमिशन नहीं होने पर छात्रों का हंगामा छपरा (नगर) : स्नातक पार्ट वन में एडमिशन नहीं होने तथा मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी केविरुद्ध छात्रों का गुस्सा मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. एडमिशन से वंचित छात्रों के समूह ने पहले तो कॉलेज में घूम-घूम कर सभी काउंटरों को जबरन बंद करा दिया. छात्रों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 PM
एडमिशन नहीं होने पर छात्रों का हंगामा
छपरा (नगर) : स्नातक पार्ट वन में एडमिशन नहीं होने तथा मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी केविरुद्ध छात्रों का गुस्सा मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. एडमिशन से वंचित छात्रों के समूह ने पहले तो कॉलेज में घूम-घूम कर सभी काउंटरों को जबरन बंद करा दिया. छात्रों का आरोप था कि प्राचार्य के नहीं रहने से एडमिशन कार्य बाधित है. उधर, सोमवार को हुई तोड़-फोड़ से सहमे कर्मियों ने छात्रों का गुस्सा देख तत्काल ही काउंटर बंद कर दिया. वे इधर-उधर छिपते नजर आये.
आक्रोशित छात्रों ने पहले तो कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की, वहीं बाद में वे कॉलेज के मुख्य गेट के समीप स्थित बाइपास सड़क पर टायर जला कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. छात्र कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में सीट वृद्धि करने, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण व स्नातक में पढ़ाई के इच्छुक सभी छात्रों के एडमिशन की व्यवस्था करने, एडमिशन में हो रही गड़बड़ी पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. वहीं, लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम रहा.
छात्र सड़क पर घंटों नारेबाजी व हंगामा करते रहे. बाद में सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल के हस्तक्षेप व अचानक आयी बारिश के बाद छात्रों ने जाम समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version