छात्रों ने स्कूल में की तालाबंदी, हंगामा
मामला आदर्श मध्य विद्यालय, मुजौना का दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय, मुजौना में अभिभावकों तथा छात्रों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया गया. इस दरम्यान अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते हैं. वहीं, बच्चों के बीच छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि एक वर्ष से नहीं बांटी गयी […]
मामला आदर्श मध्य विद्यालय, मुजौना का
दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय, मुजौना में अभिभावकों तथा छात्रों द्वारा विद्यालय में तालाबंदी कर हंगामा किया गया. इस दरम्यान अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते हैं. वहीं, बच्चों के बीच छात्रवृत्ति और पोशाक की राशि एक वर्ष से नहीं बांटी गयी है.
दूसरी तरफ छात्रों ने बताया कि मध्याह्न् भोजन प्रस्तावित मीनू के अनुसार नहीं बनाया जाता है. वहीं, मध्याह्न् भोजन करने के समय हम छात्र दोबारा मांग करते हैं, तो पिटाई की जाती है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी ने बताया कि कोटिवार राशि के अभाव में छात्रवृत्ति की राशि का वितरण नहीं किया जा रहा है. साथ ही अभिभावकों के अन्य आरोप भी बेबुनियाद हैं.