महाराजगंज में 52.27 फीसदी पड़े वोट, पुरूषों से 11.68 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने की वोटिंग

कुल पड़े 10 लाख 11 हजार 421 मतों में से महिलाओं का वोट 5 लाख 40 हजार 682, महिला वोटरों के रूझान पर मिलेगा एनडीए तथा महागठबंधन के प्रत्याशी को महाराजगंज का ताज.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:54 PM

छपरा (सदर). महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को संपन्न मतदान के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार कुल 52.27 फीसदी मत वोटरों ने डाला. इनमें सबसे ज्यादा वोट 54.49 फीसदी मत गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में पड़ा. जबकि सबसे कम 48.55 फीसदी मतदान एकमा विधानसभा क्षेत्र में हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर के द्वारा डीपीआरओ रवींद्र कुमार के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख 34 हजार 937 मतदाताओं में 4 लाख 70 हजार 739 पुरूष मतदाताओं ने, जबकि 5 लाख 40 हजार 682 वोट महिला मतदाताओं ने डाला. ऐसी स्थिति में महिला मतदाताओं ने पुरूष मतदाताओं से 11.68 फीसदी ज्यादा वोट डाला. विधानसभा क्षेत्र में पूरे दिन अधिकतर बूथों पर महिलाओं को कतार में देख कर सहज ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि महिलाएं मतदान करने में पुरूषों पर भारी पड़ेंगी. अंतत प्रशासन के द्वारा जारी सूचना में गोरेयाकोठी में कुल 3 लाख 44 हजार 235 वोटरों में 1 लाख 87 हजार 561 वोट डाला. जिसमें महिलाएं 1 लाख 2 हजार 900 शामिल है. इसी प्रकार महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 18 हजार 88 वोटरों में 1 लाख 69 हजार 548 वोट पड़े. जिनमें महिलाओं ने 91 हजार 584 वोट डाला. एकमा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 12 हजार 312 वोटरों में 1 लाख 51 हजार 633 वोट डाले गये. जिनमें महिलाओं के वोट 79 हजार 788 शामिल है. इसी प्रकार मांझी विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 11 हजार 465 में 1 लाख 56 हजार 634 वोट पड़े. जिनमें 81 हजार 861 महिला वोटर शामिल है. इसी प्रकार बनियापुर के 3 लाख 32 हजार 391 वोटरों में से 1 लाख 75 हजार 833 ने मतदान किया. जिनमें 93 हजार 175 महिला वोटर शामिल है. वहीं तरैया विधानसभा क्षेत्र के 3 लाख 16 हजार 447 वोटरों में से 1 लाख 70 हजार 212 वोट मतदाताओं ने डाले. जिनमें 91 हजार 320 महिला वोटर शामिल है. पूरे छह विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का मतदान प्रतिशत 58.36 फीसदी रहा. जबकि पुरूष वोटरों के मतदान का प्रतिशत 46.68 फीसदी रहा.

मतदान के बाद जीत-हार की चर्चा के बीच महिला वोटरों के रूझान पर सबकी नजर

महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत पुरूषों से 11.68 फीसदी ज्यादा रहने, जबकि सारण संसदीय क्षेत्र में पुरूष वोटरों से महिला वोटरों का मतदान प्रतिशत 4.5 फीसदी ज्यादा रहने के कारण मतदान के बाद दोनों संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की अपने-अपने चहेते उम्मीदवारों के जीत की गणना को लेकर चर्चा है. परंतु महागठबंधन तथा एनडीए के दोनों उम्मीदवारों के समर्थक महिला वोटरों के रूझान पर नजर लगाये हुए है. ऐसी स्थिति में महिला वोटरों के बेहतर रूझान जिस गठबंधन के पक्ष में बेहतर रहा. उसके जीत की संभावना ज्यादा दिखती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version