अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका
छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत कॉलेजों में एडमिशन को लेकर हो रहे हंगामे, प्रदर्शन व शैक्षणिक अराजकता से नाराज अभाविप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगरपालिका चौक पर कुलपति का पुतला फूंक कड़ा आक्रोश जताया. परिषद कार्यकर्ताओं ने वर्तमान स्थिति के लिए कुलपति को पूरी तरह से जिम्मेवार बताते हुए कहा कि कुलपति की छात्र विरोधी […]
छपरा (नगर) : जेपीविवि अंतर्गत कॉलेजों में एडमिशन को लेकर हो रहे हंगामे, प्रदर्शन व शैक्षणिक अराजकता से नाराज अभाविप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को नगरपालिका चौक पर कुलपति का पुतला फूंक कड़ा आक्रोश जताया. परिषद कार्यकर्ताओं ने वर्तमान स्थिति के लिए कुलपति को पूरी तरह से जिम्मेवार बताते हुए कहा कि कुलपति की छात्र विरोधी नीति के कारण छात्रों को आंदोलन पर उतरना पड़ रहा है.
इस दौरान छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश सह मंत्री चरण दास ने कहा कि संगठन सभी छात्रों के लिए एडमिशन व अन्य समस्याओं को लेकर अपना आंदोलन जारी रखेगा.
प्रदर्शन में अभिषेक शर्मा, रवि पांडेय, राजा बाबू, अजीत कुमार, प्रतीक कुमार, विशाल कुमार, चंदन कुमार सिंह, अखिलेश मांझी, मिथलेश राय, अवधेश कुमार, रूपेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.