छज्जा निकालने को लेकर मारपीट में एक की मौत

पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार दरियापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में घर का छज्जा निकालने के विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत हो गयी. पुलिस ने हत्या के आरोपित सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सत्येंद्र साह अपने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 7:30 AM
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
दरियापुर (सारण) : थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में घर का छज्जा निकालने के विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत हो गयी. पुलिस ने हत्या के आरोपित सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सत्येंद्र साह अपने घर का छज्जा हरिचरण राय की जमीन की ओर निकाल रहे थे. हरिचरण राय तथा उनके पुत्र ललन राय ने इसका विरोध किया तो सत्येंद्र साह अपने पट्टीदारों के साथ मिल कर लाठी-डंडे से मारपीट की.
जिसमें ललन राय 25 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया.
मृतक के पिता हरिचरण राय ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपित यदु साह, कृष्णा साह, मनोहर साह, लालू साह तथा विंदेश्वरी साह को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सत्येंद्र साह, दिनेश्वर साह, लक्ष्मण साह तथा जोखन साह भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version