Advertisement
खाताधारियों ने बैंक में की तालाबंदी, हंगामा
मकेर : मकेर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में 15 दिनों से लगातार नेट बाधित रहने से नाराज बैंक के खाताधारियों ने सोमवार को बैंक के कर्मचारियों को अंदर बंद कर बैंक के मुख्य दरवाजे में ताला जड़ दिया. हंगामे की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता दल-बल के साथ बैंक परिसर में […]
मकेर : मकेर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में 15 दिनों से लगातार नेट बाधित रहने से नाराज बैंक के खाताधारियों ने सोमवार को बैंक के कर्मचारियों को अंदर बंद कर बैंक के मुख्य दरवाजे में ताला जड़ दिया. हंगामे की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता दल-बल के साथ बैंक परिसर में पहुंचे. जहां बैंक के बाहर खड़ा सैकड़ों ग्राहकों ने थानाध्यक्ष को बताया कि 15 दिनों से बैंक में लिंक फेल रहने की बात बैंक के कर्मचारी बराबर बताते आ रहे हैं.
हमलोग किसान है. हमलोगों के खेती का समय चल रहा है. समय पर पैसा नहीं रहेगा तो समय पर खेती नहीं हो पायेगी. थानाध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को समझा-बुझा कर बैंक के गेट को खुलवाया और बैंक के सहायक प्रबंधक अजय कुमार सिंह से बात की गयी तो प्रबंधन ने बताया कि बैंक का नेट बीसेट के माध्यम से चल रहा है. जिससे बराबर लिंक में बाधा आ रही है. लिंक सही तरह से काम करे इसके लिए बीएसएनएल का लीज लिंक के कनेक्शन के लिए 08 सितंबर, 2014 को 58 हजार आठ सौ 10 रुपये की राशि बीएसएनएल को भुगतान कर दिया गया है.
लेकिन, 11 महीने बीतने के बाद भी बीएसएनएल द्वारा बैंक को इंटरनेट के लिंक का कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया. जबकि विभाग को बैंक द्वारा कई बार आवेदन के माध्यम से सूचना दी गयी है. जबकि बीएसएनएल का कनेक्शन बैंक को नहीं मिल जाता है तब तक बैंक में यही समस्या उत्पन्न होती रहेगी. बीएसएनएल की यह घोर लापरवाही के कारण ही ऐसी समस्या उत्पन्न होती रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement