शवों के गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

मकेर : मंगलवार की रात नौ बजे मुजफ्फरपुर से आ रहे ट्रक ने मकेर बाजार से अपने घर जा रहे दो अलग-अलग साइकिलसवारों को रौंद दिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एएसआइ पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दोनों साइकिल सवारों को पीएचसी मकेर लाये जहां एक साइकिल सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 8:09 AM
मकेर : मंगलवार की रात नौ बजे मुजफ्फरपुर से आ रहे ट्रक ने मकेर बाजार से अपने घर जा रहे दो अलग-अलग साइकिलसवारों को रौंद दिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता एएसआइ पवन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दोनों साइकिल सवारों को पीएचसी मकेर लाये जहां एक साइकिल सवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, दूसरे गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. छपरा जाने के क्रम में अनोनी बाजार पहुंचते ही दूसरे ने भी दम तोड़ दिया. पहला मृतक मशरक बाजार के स्वर्गीय सतन साह के 35 वर्षीय पुत्र बबलू साह हैं. वह मकेर थाना क्षेत्र के चांद तारा गांव में अपने बहनोई दुर्गा साह के यहां अपने पूरे परिवार के साथ रह कर राज मिस्त्री का कार्य कर भरन-पोषण करते थे.
वहीं, दूसरे मृतक भट्ठा बॉली गांव निवासी राम सकल ठाकुर के 55 वर्षीय पुत्र राजेश्वर ठाकुर बताये जाते हैं. दोनों के शव जैसे ही दोनों के गांव में पहुंचे, वहां कोहराम मच गया. मृतक बबलू साह की पत्नी ममता देवी तथा दूसरे मृतक राजेश्वर ठाकुर की पत्नी सविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
नोट: फोटो नंबर 22 सी.एच.पी 9 है कैप्सन होगा- मृतक बबलू सिंह के रोते-बिलखते परिजन

Next Article

Exit mobile version