पेंशनधारियों का बनेगा आधार कार्ड व खुलेगा खाता
छपरा (सदर) : जिले में सभी पेंशनधारियों का खाता खोलने व आधार कार्ड तैयार कराने का काम शुरू किया गया है, जिससे डाटा डिजिटलाजेशन एवं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अंतर्गत सीधी राशि लाभार्थी के खाते में भेजी जा सके. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पिंकी कुमारी ने बताया कि ऐसे पेंशनधारी, जिनके पास आधार […]
छपरा (सदर) : जिले में सभी पेंशनधारियों का खाता खोलने व आधार कार्ड तैयार कराने का काम शुरू किया गया है, जिससे डाटा डिजिटलाजेशन एवं डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के अंतर्गत सीधी राशि लाभार्थी के खाते में भेजी जा सके.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पिंकी कुमारी ने बताया कि ऐसे पेंशनधारी, जिनके पास आधार संख्या बैंक का बचत खाता उपलब्ध हो, वे पेंशन राशि प्राप्ति के समय 31 जुलाई तक चलनेवाले वितरण कैंप में अपने पंचायत सचिव को उपलब्ध करा दें तथा पेंशनधारी, जिनके पास बचत खाता एवं आधार उपलब्ध नहीं है, वे सभी पंचायतों में आधार कार्ड बनाने के लिए भेजी गयी टीम से संपर्क करें. यदि इसमें कोई समस्या आती है, तो आधार कार्ड के लिए टीम संचालक दीपक मिश्र से 9031711903 पर संपर्क करें.