लक्ष्य के प्रति ईमानदार बालिकाएं बनेंगी आइएएस-आइपीएस
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा है कि नारी सशक्तीकरण के प्रति सरकार गंभीर है और बालिकाओं को शिक्षित कर उनके सपनों को साकार करने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है. इसका लाभ उठाने के लिए छात्रओं को प्रेरित भी किया जा रहा है. ‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्रम के तहत […]
छपरा (सारण) : पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा है कि नारी सशक्तीकरण के प्रति सरकार गंभीर है और बालिकाओं को शिक्षित कर उनके सपनों को साकार करने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रही है. इसका लाभ उठाने के लिए छात्रओं को प्रेरित भी किया जा रहा है.
‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्रम के तहत उक्त बातें एसपी श्री सिंह ने सातवीं कक्षा की छात्र पूजा कुमारी के साक्षात्कार के दौरान अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को कहीं. रिविलगंज प्रखंड के खैरवार गांव के सत्येंद्र यादव की पुत्री पूजा कुमारी ने ‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्रम के दौरान भीड़ से आगे आकर कहा कि बोली कि वह एसपी बनना चाहती है.
इस पर कार्यक्रम से जुड़े पदाधिकारी छात्र को अपने साथ लेकर एसपी के यहां पहुंचे और छात्र की हौसला बढ़ाने तथा मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया. एसपी ने छात्र से उसकी पढ़ाई तथा परिवार के बारे में जानकारी. उन्होंने छात्र को बताया कि पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पढ़ाई करो.
अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर परिश्रम करने वाली बालिकाएं आज भारतीय पुलिस व प्रशासनिक सेवा समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों पर पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए सभी तरह का सहयोग कर रही है. बालिकाओं की पढ़ाई की खर्च का बोझ अभिभावकों पर नहीं आयेगा.
वरदी पहन कर सेवा करना लक्ष्य : साक्षात्कार के दौरान छात्र पूजा ने कहा कि वह वरदी पहन कर देश सेवा करना चाहती है.
एसपी श्री सिंह ने छात्र से जब पूछा कि वह डॉक्टर-इंजीनियर क्यों नहीं बनना चाहती है? एसपी ही क्यों बनना चाहती है? इस पर पूजा ने जवाब दिया कि वह देश की सेवा करना चाहती है, इसके लिए वह अभी से पढ़ाई पूरे लगन के साथ करेगी और इसके लिए सही मार्गदर्शन की समय-समय पर जरूरत पड़ेगी.
अभिभावक को दिया सलाह : एसपी ने छात्र के पिता सत्येंद्र यादव को सलाह दिया कि अपनी होनहार पुत्री को उचित माहौल दें और पढ़ाई में पूर्ण सहयोग करें. सरकार के साथ-साथ समाज का भी सहयोग छात्र को मिलेगा.
पूजा दो भाई व चार बहनों में सबसे बड़ी है. एसपी ने कहा कि परिवार में सबसे बड़ी पूजा जब आगे बढ़ेगी, तो बाकी बच्चे भी जरूर आगे बढ़ेंगे. एसपी ने कहा कि पूजा के मन में जो भाव जन भागीदारी मंच के कार्यक्रम में सामने आया, वह बढ़ते बिहार का परिचायक है. इस मौके पर बढ़ चला बिहार कार्यक्रम के केंद्रीय टीम के सदस्य सुश्री खुशबू एवं शांतनु समेत अन्य मौजूद थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे ‘बढ़ चला बिहार’ कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी मंच के जरिये लोगों की आकांक्षाओं के बारे में पूछा जा रहा है और उन्हें उचित मार्गदर्शन देने का भी प्रयास किया जा रहा है.
इसी के दौरान पूजा ने जब भीड़ से आगे आकर कहा कि वह एसपी बनना चाहती है, तो साधारण परिवार की छात्र के असाधारण सोच को साकार करने के उद्देश्य से उसका साक्षात्कार एसपी से कराया गया.
सुश्री खुशबू
केंद्रीय सदस्य, बढ़ चला बिहार कार्यक्रम