माओवादियों ने पूर्व मुखिया के दालान को उड़ाया
संवाददाता, तरैया (सारण) तरैया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र स्थित मुजफ्फरपुर के पास थाना क्षेत्र के चक्की सोरागपुर निवासी पूर्व मुखिया सुरेश सिंह के दलान को माओवादियों ने बुधवार की शाम बम मार कर उड़ा दिया. तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई गांव के लोग बम की आवाज सुन भयभीत हो गये. भटगाई के ग्रामीणों […]
संवाददाता, तरैया (सारण)
तरैया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र स्थित मुजफ्फरपुर के पास थाना क्षेत्र के चक्की सोरागपुर निवासी पूर्व मुखिया सुरेश सिंह के दलान को माओवादियों ने बुधवार की शाम बम मार कर उड़ा दिया. तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई गांव के लोग बम की आवाज सुन भयभीत हो गये. भटगाई के ग्रामीणों को सुबह में जानकारी हुई कि मुजफ्फरपुर जिले के पास, थाना के दियारा क्षेत्र के चक्की सोहागपुर निवासी सुरेश सिंह के दालान को माओवादियों ने उड़ा दिया. घटना को लेकर गुरुवार की सुबह तरैया थाना में पुलिस फोर्स जुटने लगी. तरैया थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के एसपी, डीएसपी समेत लगभग दो सौ की संख्या में पुलिस के जवान तथा सारण जिले के तरैया, मकेर, पानापुर, अमनौर भेल्दी थाना समेत एसएसबी के जवान, सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे हैं. मामले की जांच की जा रही है.