पुल चालू, यात्रियों को हुई राहत

जागा रेल प्रशासन : छपरा कचहरी स्टेशन का पैदल उपरिगामी पुल की हुई मरम्मत मरम्मत के बाद पुल को चालू किये जाने के बाद आम जनों में हो रहीं तरह-तरह की चर्चाएं मरम्मत किये गये पुल की गुणवत्ता पर लोगों में आशंका छपरा (सदर) : अंतत: ‘प्रभात खबर’ के समाचार पर जागा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 12:46 AM
जागा रेल प्रशासन : छपरा कचहरी स्टेशन का पैदल उपरिगामी पुल की हुई मरम्मत
मरम्मत के बाद पुल को चालू किये जाने के बाद आम जनों में हो रहीं तरह-तरह की चर्चाएं
मरम्मत किये गये पुल की गुणवत्ता पर लोगों में आशंका
छपरा (सदर) : अंतत: ‘प्रभात खबर’ के समाचार पर जागा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन. छपरा कचहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से दो एवं तीन पर जानेवाले पैदल उपरिगामी पुल की मरम्मत करा कर पुन: यात्रियों के लिए खोल दिया गया. इससे यात्रियों खास कर, महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चों को काफी राहत मिली है.
अब नहीं आ रही तीन फुट नीचे उतर ट्रेन पकड़ने की नौबत : ‘प्रभात खबर’ द्वारा अपने पांच जून के अंक में ‘प्लेटफॉर्म से तीन फुट उतर कर पकड़ रहे है ट्रेन’ नामक शीर्षक से पुल के बंद होने से यात्रियों को हो रही परेशानी से संबंधित खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद रेल प्रशासन के पदाधिकारियों की नींद खुली. पूर्व में छपरा कचहरी स्टेशन के इस पैदल उपरिगामी पुल को एक मई से ही यात्रियों के चलने के लिए अनुपयोगी बता कर बंद कर दिया गया था.
इसके तहत पुल पर चढ़नेवाली सीढ़ी की दोनों तरफ दीवार खड़ी कर यात्रियों के लिए अवरुद्ध कर दिया गया था. इससे छपरा-सोनपुर या छपरा जंकशन की ओर जानेवाली विभिन्न डाउन एवं अप साइड दर्जन भर ट्रेनों में हजारों यात्रियों को प्रतिदिन तीन फुट नीचे उतर कर व पटरियों को पार कर अपनी ट्रेन को पकड़ना पड़ता था. इस दौरान दुर्घटना की भारी आशंका बनी रहती थी. इस दौरान यात्रियों को गिरने के कारण चोटें भी आ जाया करती थीं.
तीन दिनों तक मरम्मत कार्य के बाद चालू हुआ पुल : ‘प्रभात खबर’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने छपरा कचहरी स्टेशन पर जजर्र पुल होने के कारण आवागमन बंद कर देने तथा यात्रियों को होनेवाली परेशानी भांप कर पुन: यात्रियों के लिए चालू कराया गया. इस दौरान जुलाई को द्वितीय सप्ताह में कम-से-कम तीन दिनों तक दर्जनों मजदूरों के द्वारा मरम्मत कार्य कराने के बाद पुल को चालू कर दिया गया.
यात्री सुविधा तो शुरू, पर मरम्मत को लेकर हो रही चर्चा : रेलवे द्वारा भविष्य में अप्रिय घटना को टालने व यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर जजर्र व यातायात के लिए अनुपयुक्त हो चुके पुल को पुन: मरम्मत कर चालू कर दिया गया है. परंतु, आम जनों व यात्रियों में इस बात की चर्चाएं हैं कि रेलवे द्वारा अप्रिय हादसा टालने व यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पुल की मरम्मत कर चालू कर दिया गया है.
उनका आरोप है कि मरम्मत की गुणवत्ता इतनी खराब है कि कभी यह पुल बड़े हादसे का गवाह बन सकता है. हालांकि रेल प्रशासन द्वारा इस पुल को तोड़ कर नये पुल बनाने के लिए योजना भी तैयार कर लिये जाने की बात स्थानीय पदाधिकारी बताते हैं. इस योजना की उतारने में लगनेवाले समय के बीच यह जजर्र ऊपरगामी पुल निश्चित तौर पर रेल प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो सकता है.
‘प्रभात खबर’ का यात्रियों की समस्याओं के संबंध में प्रकाशित समाचार कारगर रहा. अब यात्रियों को बिना भय के प्लेटफॉर्म नंबर एक से दो या तीन पर जाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है.
आरके पांडेय
यात्री, मढ़ौरा
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर छपरा कचहरी स्टेशन के ऊपरगामी पैदल पुल को पुन: मरम्मत कर चालू किया गया. हालांकि रेलवे के द्वारा छपरा कचहरी स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल प्रस्तावित है. निर्माण में गुणवत्ता के संबंध में जानकारी नहीं मिली है. पूरे मामले की तहकीकात के बाद ही कुछ कह सकते हैं.
अशोक कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल

Next Article

Exit mobile version