दो पुलिसकर्मी घायल, तोड़फोड़

हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए थाने पर किया हमला मशरक : चरिहारा गांव के सहनी परिवारों के दर्जनों सदस्यों ने मंगलवार की शाम थाने पर हमला कर दिया और अपने एक गांव के हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. ग्रामीण उतने उग्र थे कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 7:06 AM
हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को छुड़ाने के लिए थाने पर किया हमला
मशरक : चरिहारा गांव के सहनी परिवारों के दर्जनों सदस्यों ने मंगलवार की शाम थाने पर हमला कर दिया और अपने एक गांव के हिरासत में लिये गये एक व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करने लगे. ग्रामीण उतने उग्र थे कि पुलिस को थाने से भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी. इस दौरान भीड़ ने दो पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया व थाने में जाकर तोड़-फोड़ की. सूचना पर एसडीपीओ संजय कुमार राय व डीएसपी लाल बाबू यादव समेत आस-पास के पांच थानों की पुलिस पहुंची व हालात पर काबू पाया.
कूपन नहीं मिलने पर बढ़ा था मामला : बताया जाता है कि नगरा पंचायत के मुखिया संजय प्रसाद ने कूपन वितरण के लिए लोगों को मशरक तख्त गांव बुलाया था. इसी दौरान चरिहारा के मोतीलाल सहनी ने कूपन नहीं मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया. इस पर मुखिया समर्थकों ने उससे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया.
यह सूचना जब चरिहारा पहुंची, तो ग्रामीण उग्र हो गये और थाने पर धावा बोल मोतीलाल की रिहाई व मुखिया की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल छाया रहा. इस दौरान सअनि नंदु सिंह यादव व आरक्षी राजेश कुमार जख्मी हो गये. अन्य पुलिसकर्मियों ने थाने में भाग कर स्वयं को बचाया.

Next Article

Exit mobile version