सावन शुरू, आज से मंदिरों में उमड़ेंगे शिवभक्त

छपरा/दिघवारा : शनिवार से सावन की शुरुआत हो गयी. जिले में पूरे एक माह तक विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. हर तरफ बम-बम भोले का जयकारा लगेगा. भक्त बाबा धाम, गरीबनाथ, हरिहरनाथ, ढोढ़नाथ, धर्मनाथ, महेंद्रनाथ आदि मंदिरों में बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए उमड़ने लगेंगे. दिघवारा से संवाददाता के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 12:19 AM
छपरा/दिघवारा : शनिवार से सावन की शुरुआत हो गयी. जिले में पूरे एक माह तक विभिन्न मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. हर तरफ बम-बम भोले का जयकारा लगेगा. भक्त बाबा धाम, गरीबनाथ, हरिहरनाथ, ढोढ़नाथ, धर्मनाथ, महेंद्रनाथ आदि मंदिरों में बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए उमड़ने लगेंगे.
दिघवारा से संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर में आगामी एक महीना तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ेगा. वहीं, मंदिर के समीप का नभ मंडल बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान होगा. दिन भर मंदिर परिसर शिव भक्तों की भीड़ से गुलजार होता दिखेगा.
गंगा स्नान कर जलाभिषेक करेंगे शिव भक्त : संपूर्ण सावन मास दूर दराज से पहुंचनेवाले श्रद्धालु अंबिका भवानी घाट, आमी में आस्था की डुबकी लगायेंगे. फिर गंगा जल लेकर मंदिर परिसर में बने भगवान शिव की विशालकाय मूर्ति के सामने अवस्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना करेंगे.
मां के दर्शन को पहुंचेंगे श्रद्धालु : दूर-दराज से पहुंचनेवाले श्रद्धालु बेल पत्र समेत अन्य पूजन सामग्रियों को भगवान शिव पर अर्पित करने के बाद मंदिर में अवस्थित मां के पिंडी रूप का दर्शन करेंगे. दूर-दराज से प्रति दिन हजारों शिव भक्तों के मंदिर परिसर में पहुंचने की संभावना है.
देवघर जानेवाले कांवरिये आमी में रुक कर करते हैं पूजा-अर्चना : सावन में बाबा की नगरी देवघर जाने वाले कांवरियां आमी में रुक कर पूजा-अर्चना करना नहीं भूलते हैं, सारण, सीवान, गोपालगंज समेत उत्तरप्रदेश के कई जिलों के श्रद्धालु देवघर जाने के क्रम में आमी रुक कर शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी की पूजा करते हैं. फिर देवघर की ओर प्रस्थान कर जाते है. संपूर्ण सावन मास मंदिर में कांवरियों की भीड़ उमड़ती है.
सज-धज कर तैयार है मंदिर
सावन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को मंदिर की बेहतर ढंग से सफाई की गयी. वहीं, मंदिर को बेहतर तरीके से सजाया गया है.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये गये हैं. दूसरी तरफ मंदिर परिसर में अवस्थित दुकानें भी सज-धज कर तैयार हैं. अगले एक माह तक शिवभक्तों का मंदिर में जमावड़ा लगेगा. वहीं, शक्तिपीठ स्थल आमी के अलावा नगर पंचायत के चकनूर गांव में अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर में भी सावन भर जलाभिषेक करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं से मंदिर भरा दिखता है.

Next Article

Exit mobile version